Rohit Sharma: भारत में जश्न का माहौल है, गौरतलब है कि पूरे 12 साल भारत तीसरी बार Champions Trophy 2025 विजेता बना है, मालूम हो कि दुबई के इंटरनेशल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए फाइनल मुकाबले में Rohit Sharma की अगुवाई में भारत ने यह फाइनल मुकाबला जीत लिया और खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं रोहित ने चैंपियन ट्रॉफी जीतकर अपने विरोधियों का मुंह तोड़ जवाब दिया। मालूम हो कि कांग्रेस नेता Shama Mohamed ने रोहित शर्मा की फिटनेस पर टिप्पणी की थी, साथ ही उन्हें वजन कम करने की सलाह दी थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने इसपर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। वह रोहित अब चैंपियन ट्रॉफी जीतकर अपने विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
Rohit Sharma ने Shama Mohamed जैसे विरोधियों को दिया मुंह तोड़ जवाब
गौरतलब है कि दुबई के इंटरनेशल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हरा दिया और खिताब अपने नाम कर लिया है, इसी बीच एक नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह है Shama Mohamed, दरअसल शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा पर टिप्पणी करते हुए उन्हें मोटा और वजन कम करने की सलाह दी थी, जिसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई है, वहीं इस शानदार जीत के बाद कांग्रेस नेता ने टीम इंडिया को बधाई दी है और उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि
“TeamIndia को ChampionsTrophy2025 जीतने में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई! कप्तान Rohit Sharma को सलाम, जिन्होंने शानदार 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी। ShreyasIyer और klrahul ने महत्वपूर्ण पारियां खेलकर भारत को जीत दिलाई! एक यादगार जीत”!
क्या रोहित शर्मा की फिटनेस पर अब भी उठेंगे सवाल?
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा शानदार 76 रन बनाए, इसके साथ ही उन्होंने अपने कप्तानी का बेहतरीन नमूना भी दिखाया, इसी बीच उन्होंने एक ऐसा जोरदार कैच पकड़ा, जिसकी तारीफ हर जगह हो रही है,
वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या अब भी लोग रोहित शर्मा की फिटनेस और उनकी कप्तानी पर सवाल उठेंगे. क्योंकि इस टूर्नामेंट के दिन लगातर लोग Rohit Sharma की फिटनेस को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे, वहीं अब रोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन ने विरोधयों का मुंह पूरी तरह से बंद कर दिया है। इसी बीच उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां वह एक शानदार कैच पकड़ते हुए नजर आ रहे है, जिससे साफ पता चलता है कि रोहित शर्मा की अभी भी शानदार फिटनेस है।