बुधवार, दिसम्बर 10, 2025
होमस्पोर्ट्सShahid Afridi: पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने गौतम गंभीर पर साधा निशाना, तो...

Shahid Afridi: पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने गौतम गंभीर पर साधा निशाना, तो वसीम अकरम ने क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग पर दिया चौंकाने वाला बयान; जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

Shahid Afridi: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के साथ टी-20 सीरीज खेल रही है। 5 मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है। टीम इंडिया का अगला मुकाबला 11 दिसंबर को होना है। इसी बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर एक बार फिर पूर्व क्रिकेटर के निशाने पर आ गए हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी ने हेड कोच गंभीर पर तीखा हमला बोलते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा के सपोर्ट में बड़ा बयान दिया है।

Shahid Afridi ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर साधा निशाना

‘Telecom Asia Sport’ से बात करते हुए पूर्व पाक खिलाड़ी शाहीद अफरीदी ने कहा, “यह सच है कि विराट और रोहित इंडियन बैटिंग लाइन अप की रीढ़ हैं, जिस तरह से उन्होंने हाल की वनडे सीरीज में खेला है, उससे भरोसे के साथ कहा जा सकता है कि वे 2027 वर्ल्ड कप तक खेल सकते हैं।” पूर्व पाक खिलाड़ी ने कहा, “भारत उन्हें सिर्फ कम अहमियत वाली सीरीज में ही रोटेट करे और आपको इन दोनों स्टार्स को बचाकर रखना होगा। जब भारत किसी कमजोर टीम के खिलाफ खेल रहा हो, तो वे कुछ नए खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं और विराट और रोहित को आराम दे सकते हैं।”

रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं और यह भी अब बेहतर हो गया है- शाहीद अफरीदी

पूर्व पाक ऑलराउंडर ने आगे कहा, “जिस तरह से गौतम ने अपना काम शुरू किया, ऐसा लगा जैसे उन्हें लगता था कि जो वह सोचते और कहते हैं। वही सही है, लेकिन कुछ समय बाद यह साबित हो गया कि आप हमेशा सही नहीं होते।” वहीं, शाहीद अफरीदी ने पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, “रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं और यह भी अब बेहतर हो गया है। मुझे खुशी है कि जिस खिलाड़ी को मैं हमेशा पसंद करता आया हूं, उसने यह रिकॉर्ड तोड़ा है।” बता दें कि रोहित ने रायपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान अफरीदी के 351 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा और अब वह 355 पर पहुंच गए हैं।

वसीम अकरम ने आईपीएल पर कसा तंज, बोले- ‘वो लीग खत्म ही नहीं होती’

उधर, पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर वसीम अकरम ने पीएसएल यानी पाकिस्तान सुपर लीग के लिए रखे गए एक इवेंट के दौरान दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग पर तंज कसा। वसीम अकरम ने आईपीएल की अवधि को लेकर कहा, “यह टूर्नामेंट कभी खत्म नहीं होता।” साथ ही हिंदी में यह भी कहा, “बच्चे बड़े हो जाते हैं, वो लीग खत्म ही नहीं होती।” उन्होंने आईपीएल की लंबी टाइमिंग पर सवाल उठाए। पीएसएल की बात करें, तो यह लगभग एक महीने के थोड़ा ही अधिक चलती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories