सोमवार, सितम्बर 16, 2024
होमख़ास खबरेंदिल्ली एयरपोर्ट पहुंची Vinesh Phogat, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और दीपेंद्र हुड्डा...

दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची Vinesh Phogat, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और दीपेंद्र हुड्डा ने किया जोरदार स्वागत, फूट-फूट के रोती दिखी पहलवान; देखें वीडियो

Date:

Related stories

Haryana Assembly Election 2024: क्या पार होगी Vinesh Phogat की नैया? यहां समझें हॉट सीट जुलाना का समीकरण

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट को लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं और इसे हॉट सीट की संज्ञा भी दे दी गई है। इसकी खास वजह है जुलाना विधानसभा क्षेत्र से विनेश फोगाट का चुनाव लड़ना।

Vinesh Phogat को लेकर Brij Bhushan Singh द्वारा दिए बयान पर जमकर बरसे Bajrang Punia, BJP नेता को दे दी बड़ी नसीहत

Bajrang Punia: हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ओलंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने नई पारी की शुरुआत करते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया है। विनेश और बजरंग के इस कदम की चर्चा देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही है।

क्या Brij Bhushan Singh पर लगे यौन शोषण के आरोप निराधार? Vinesh Phogat, Bajrang Punia को लेकर पूर्व WFI चीफ ने किया ये दावा

Brij Bhushan Sharan Singh: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में 5 अक्टूबर को मतदान होगा तो वहीं 8 अक्टूबर को चुनाव के परिणाम जारी किए जाएंगे।

Haryana Assembly Election 2024: Vinesh Phogat, Bajrang Punia के Congress ज्वाइन करने पर BJP की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इससे पूर्व राज्य का सियासी पारा लगातार चढ़ता नजर आ रहा है।

कुश्ती के बाद सियासी पारी खेलने को तैयार Vinesh Phogat और Bajrang Punia, आज लेंगे Congress की सदस्यता

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

Vinesh Phogat: भारत की बेटी विनेश फोगाट आज सुबह पेरिस से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। भारी संख्या में लोग एयरपोर्ट पर इकट्ठा हो गए थे। वहीं साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा विनेश का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। मालूम हो कि पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट 50 किलोग्राम के फ्री स्टाइल कुश्ती मुकाबले के फाइनल में पहुंच गई थी। हालांकि महज 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण उन्हें फाइनल का मुकाबला नहीं खेलने दिया गया। भारतीय ओलंपिक संघ ने इसका कड़ा विरोध किया था।

फूट- फूट के रोती दिखी विनेश

जैसी ही विनेश फोगाट एयरपोर्ट से बाहर निकली। भारी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया। वहीं एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल रो रहा है। जहां वह भावुक हो गई और फूट- फूट कर रोने लगी।

उनके साथ पहलवान साक्षी मलिक थी। उस वक्त वह भी भावुक नजर आई। मीडिया से बात करते हुए विनेश ने कहा कि “मैं सभी देशवासियों को धन्यवाद देता हूं, मैं बहुत भाग्यशाली हूं”।

साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया ने क्या कहा?

मीडिया से बात करते हुए पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि “देशवासी उन्हें जबरदस्त प्यार दे रहे हैं, आप देख सकते हैं देश ने उनका किस तरह स्वागत किया”। वहीं साक्षी मलिक ने कहा कि “विनेश ने देश के लिए जो किया है,

वह बहुत कम लोग करते हैं। उसे और अधिक सम्मान और सराहना मिलनी चाहिए”।

बेटी के आने पर मां ने जताई खुशी

मीडिया से बात करते हुए विनेश फोगाट का मां ने कहा कि “हमें खुशी है, पूरा देश उनकी खूब तारीफ कर रहा है। मेरी बेटी ने देश के लिए अच्छा संघर्ष किया है। वह इस बार स्वर्ण पदक की दावेदार थी।’ पूरा गांव उसकी तारीफ और स्वागत के लिए इंतजार कर रहा है।

रिश्तेदार लड्डू बना रहे हैं”।

Latest stories