Home स्पोर्ट्स Virat Kohli: बड़ी खबर! Rohit Sharma के बाद किंग कोहली ने टेस्ट...

Virat Kohli: बड़ी खबर! Rohit Sharma के बाद किंग कोहली ने टेस्ट से संन्यास लेने की जताई इच्छा; जानें कौन संभाल सकता है मीडिल ऑडर की कमान

Virat Kohli के प्रशंसकों के लिए बुरी खबर है, दरअसल किंग कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छाई जताई है।

0
Virat Kohli
Virat Kohli - फाइल फोटो

Virat Kohli: इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक तगड़ा झटका लग सकता है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा जताई है, जिसकी जानकारी उन्होंने बीसीसीआई को भी दे दी है। हालांकि बोर्ड ने किंग कोहली को अपने फैसले पर दुबारा विचार करने के लिए कहा है। बता दें जून जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है। वहीं अभी हाल ही में Rohit Sharma ने टेस्ट से संन्यास ले लिया था।

Rohit Sharma के बाद Virat Kohli ने टेस्ट से संन्यास लेने की जताई इच्छा

किंग कोहली के प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर है। बता दें कि Virat Kohli ने टेस्ट से संन्यास लेने की इच्छा जताई है। जिसे लेकर Virat Kohli ने बीसीसीआई को इसकी जानकारी दे दी है। हालांकि बोर्ड ने इसपर विचार करने के लिए कहा है। बताते चले कि विराट कोहली का टेस्ट डेब्यू जून 2011 में वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ किंग्सटन में हुआ था। जानकारी के मुताबिक कोहली ने अभी तक कुल 123 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कुल 9230 रन बनाए है, साथ ही उन्होंने 29 शतक भी जड़े। मालूम हो कि बीते कुछ महीनों से विराट कोहली की फॉर्म अच्छी नहीं है, यहां तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में भी विराट का प्रदर्श काफी निराशाजनक रहा।

विराट कोहली के बाद कौन संभाल सकता है मीडिल ऑर्डर की कमान

अधिकारिक तौर पर अगर विराट कोहल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेते है तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर कोहली के बाद मीडिल ऑर्डर की कमान किसको मिल सकती है। कई एक्सपर्ट का मानना है कि इसके लिए जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो सकता है वह केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे हो सकते है। इसके अलावा शुभमन गिल को भी मीडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी मिल सकती है।

Rohit Sharma के बाद कौन हो सकता है टेस्ट क्रिकेट का कप्तान

बता दें कि 3 दिन पहले ही रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया था। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी किसको मिल सकती है, हालांकि इसे लेकर किसी भी प्रकार की अधिकारिक ऐलान तो नहींं किया गया है, लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि इसमे शुभमन गिल, केएल राहुल और ऋषभ पंत इस रेस में सबसे आगे है।

Exit mobile version