Pakistan MP Viral Video: भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार टेंशन बढ़ता ही जा रहा है, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाक के खिलाफ लगातार एक्शन मोड में है। इसी बीच पाकिस्तान के एक सांसद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल रिपोर्टर द्वारा सवाल पूछे जानें पर कि अगर भारत और पाक के बीच युद्ध होता है तो क्या आप बंदूक लेकर बॉर्डर पर लड़ने के लिए जाएंगे। इस पर सांसद Sher Afzal Khan Marwat कहते है नहीं वह इंग्लैंड भाग जाएंगे। यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि सांंसद साहब ने अपने मुल्क की असल सच्चाई बता दी। चलिए आपको बताते है Pakistan MP Viral Video के बारे में।
Pakistan MP Viral Video तेजी से हो रहा है वायरल
दरअसल Pakistan MP Viral Video सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। बता दें कि इस वीडियो KashmirFact नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियों में रिपोर्ट द्वारा सांसद साहब से पूछा जाता है कि “बतौर पाकिस्तानी अगर जंग बढ़ जाती है तो क्या आप बंदूक लेकर बॉर्डर पर जाएंगे”, इस पर सांसद Sher Afzal Khan Marwat कहते है कि
“नहीं अगर जंग बढ़ जाती है तो मैं इंग्लैंड चल जाऊंगा”। इसके बाद रिपोर्टर एक और सवाल पूछता है कि “आपको नहीं लगता मोदी को थोड़ा पीछे हटना चाहिए”? इस पर सांसद जी कहते है कि “मोदी मेरे खाला का बेटा है जो कहने पर पीछे हट जाएगा, जिस सुनकर आसपास के लोग हंसने लगते है”। यानि यह साफ है कि पाकिस्तान केवल गीदड़भभकी ही दे सकता है जिसकी सच्चाई खुद पाक सांसद ने बता दी।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाक के बीच बढ़ी टेंशन
मालूम हो कि पहलगाम आतंकी हमले में 28 निर्दौषों की जान चली गई थी। जिसके बाद भारत पाक पर लगातार एक्शन ले रहा है। वहीं पाक के कई मंत्री भारत को परमाणु हथियारों की धमकी दे रहे है, लेकिन इस Pakistan MP Viral Video के यह कहना गलत नहीं होगा कि पाक सिर्फ गीदड़भभकी ही दे सकता है, अगर असल में युद्ध हो जाता है तो आधे से ज्यादा नेता और मंत्री देश छोड़कर भाग जाएंगे। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद लोग पाक का जमकर मजाक उड़ा रहे है।