Home विडियो पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर में दिखी Suryakumar Yadav की झलक, शॉट देख नहीं...

पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर में दिखी Suryakumar Yadav की झलक, शॉट देख नहीं हटा पाएंगे नजर, देखें Video

0
Women's World Cup

Women’s World Cup: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे महिला वर्ल्ड कप में हमें कई शानदार शॉट देखने को मिले हैं। अभी तक हमें इस वर्ल्ड कप में शानदार मैच के साथ कुछ कमाल के शॉट भी देखने को मिले हैं। इस वर्ल्ड कप में एक ऐसा शॉट है जो काफी चर्चा में है और सभी क्रिकेट प्रेमियों द्वारा इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। हम बात कर रहे पाकिस्तानी महिला टीम की खिलाड़ी मुनीबा अली (Muneeba Ali) की जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ कमाल का शॉट लगाया था। उनकी इस कमाल शॉट में भारतीय टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जो की अपने 360 डिग्री शॉट के लिए मशहूर हैं और उनकी तरह ही मुनीबा अली ने शॉट खेला है जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

मुनीबा अली बनी सूर्यकुमार यादव

ICC ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें इन दोनों खिलाड़ियों के शॉट का वीडियो अपलोड किया है। जिसके कैप्शन में लिखा है कि, ‘मुनीबा ले रही सूर्यकुमार यादव से प्रेरणा।’ इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, मुनीबा अली ने आयरलैंड के खिलाफ अपनी शतकीय पारी के दौरान एक शॉट खेला जिसमें उन्होंने सूर्या की कॉपी करते हुए स्टंप से हटकर उन्होंने एक बेहतरीन चौका जड़ा। वहीं, इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव ने वर्ल्ड कप में एक शॉट खेला है जिसमें उन्होंने शानदार शॉट खेलते हुए छक्का जड़ा था।

Also Read: Chetan Sharma के विवादित इस्तीफे के बाद, इस पूर्व खिलाड़ी को बनाया जा सकता है चीफ सेलेक्टर

यहां देखें वीडियो:

मुनीबा अली ने जड़ा था बेहतरीन शतक

पाकिस्तान टीम की सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली ने आयरलैंड की गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और अपने करियर का पहला शतक लगाया। मुनीबा अली ने अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान 68 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली और उन्होंने इस दौरान 14 चौके लगाए। इस शानदार पारी की बदौलत पाक महिला टीम ने आयरलैंड के सामने 165/5 रनों का लक्ष्य रखा। पाक टीम की तरफ से मुनीबा अली के अलावा निदा दार ने 33 रनों की पारी खेली।

Also Read: IND vs AUS: Ravichandran Ashwin ने पहले सेशन में ही ढाया कहर, कंगारू टीम के दो धाकड़ बल्लेबाज को किया चलता, देखें Video

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version