Home विडियो WPL 2023: ऑक्शन के बाद RCB टीम ने मारा एक और बड़ा...

WPL 2023: ऑक्शन के बाद RCB टीम ने मारा एक और बड़ा हाथ, इस टेनिस स्टार खिलाड़ी को बनाया मेंटर, देखें Video

0
WPL 2023

WPL 2023: आईपीएल की तर्ज पर होने जा रहे विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में अब कुछ दिन और बचे हैं। WPL की शुरुआत 4 मार्च से होगी और 26 मार्च को फाइनल मैच खेला जाएगा वहीं, 13 फरवरी को हुए WPL ऑक्शन में सभी खिलाड़ियों के ऊपर सभी टीमों ने जमकर पैसे बरसाए और अपनी टीम में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया। ऑक्शन में सबसे महंगी खिलाड़ी रही भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) ने 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा। अब RCB की टीम ने अपनी टीम में टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को बतौर मेंटर शामिल किया है।

सानिया मिर्जा को किया टीम में शामिल

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) की टीम ने भारतीय टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा जिन्होंने टेनिस से संन्यास ले लिया है अब उन्हें अपनी टीम में WPL 2023 के लिए बतौर मेंटर शामिल किया है। इस बात कि जानकारी RCB ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी और लिखा कि, ‘महिलाओं के लिए भारतीय खेलों में अग्रणी, एक युवा आइकन, जिसने अपने पूरे करियर में बोल्ड और टूटी बाधाओं को खेला है, और मैदान पर और बाहर एक चैंपियन है। आरसीबी महिला क्रिकेट टीम की मेंटर के रूप में सानिया मिर्जा का स्वागत करते हुए हमें गर्व हो रहा है।’

Also Read: Chetan Sharma ने खोली भारतीय टीम की पोल, 5 बड़े खुलासे करते हुए बोले फिट रहने के लिए इंजेक्शन लेते हैं खिलाड़ी

यहां देखें वीडियो:

सानिया मिर्जा हैं बहुत उत्साहित

विमेंस प्रीमियर लीग में RCB टीम की बतौर मेंटर बनने पर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा कि, ‘मुझे थोड़ी हैरानी हुई लेकिन मैं उत्साहित हूं। सौभाग्य से या दुर्भाग्य से, मैं 20 वर्षों से एक पेशेवर एथलीट हूं। मेरा अगला काम युवा महिलाओं और युवा लड़कियों को यह विश्वास दिलाने की कोशिश करना और मदद करना है कि खेल उनके लिए करियर के पहले विकल्पों में से एक हो सकता है।’

WPL की लिए RCB की टीम

स्मृति मंधाना, एरिन बर्न्स, दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, आशा शोभना, हीथर नाइट, डेन वैन नीकेर्क, प्रीति बोस, पूनम खेमनार, कोमल जंजाद, सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, रेणुका सिंह, ऋचा घोष,, मेगन शट, सहाना पवार।

Also Read: WPL Auction 2023: महिला खिलाड़ियों पर पैसों की हुई जमकर बारिश, जानें अब तक कितनी खिलाड़ी बनीं करोड़पति

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version