बुधवार, अक्टूबर 9, 2024
होमटेक3 Best Camera Phone Under 40000: Samsung Galaxy S23 FE 5G...

3 Best Camera Phone Under 40000: Samsung Galaxy S23 FE 5G और OPPO Reno 12 Pro 5G सहित ये 3 फोन कैमरे के लिए हैं एकदम बेस्ट

Date:

Related stories

3 Best Camera Phone Under 40000: अगर आप किसी अच्छे कैमरे वाले फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है. क्योंकि आज हम आपको 40 हजार के अंदर की कीमत पर आने वाले फोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस लिस्ट में Samsung Galaxy S23 FE 5G , OPPO Reno 12 Pro 5G और OnePlus Nord 4 5G जैसे तीन शानदार मॉडल हैं. इन फोन में DSLR के लेवल का कैमरा मिलता है.

Samsung Galaxy S23 FE 5G फोन की कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy S23 FE फोन 128GB स्टोरेज और 8GB रैम, 256GB स्टोरेज और 8GB रैम स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध है. इनकी कीमत 34999 रुपए से लेकर 39999 रुपए के आस-पास है.

फोनSamsung Galaxy S23 FE फोन
डिस्प्ले6.4-inch FHD+ Dynamic AMOLED 2X Display मिलती है.
बैटरी4500 mAh Battery दी गई है.
प्रोसेसरSamsung Exynos 2200 का प्रोसेसर पर चलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 13 पर ऑपरेट करता है.
कैमरा50MP + 12MP , 10MP Front Camera कैमरा मिलता है.

OnePlus Nord 4 5G की कीमत और फीचर्स

इस फोन की कीमत 32999 रुपए से लेकर 42999 रुपए तक है। ये फोन 8GB RAM / 256GB स्टोरेज और 12GB RAM/ 256GB के साथ के साथ आता है.

फीचरOnePlus Nord 4 5G
डिस्पेल6.74-inch 1.5K AMOLED display मिलती है.
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है.
बैटरी5,500 mAh battery दी गई है.
चार्जर100W SUPERVOOC चार्जर दिया गया है.
कैमरा50-megapixel Sony LYTIA main sensor, 8MP ultra-wide-angle sensor, 16MP camera sensor मिलता है.
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 पर ऑपरेट करता है।
रैम/ स्टोरेज8GB RAM + 128GB storage, 8GB RAM + 256GB storage ,12GB RAM + 256GB storage से लैस है.

OPPO Reno 12 Pro 5G फोन की कीमत और फीचर्स

OPPO Reno 12 Pro 5G फोन दो वेरियंट 12GB रैम / 256GB स्और 12GB रैम/ 512GB स्टोरेज वेरियंट में आता है। इनकी कीमत 36999 रुपए से लेकर 40,999 रुपये तक है.

फीचरOPPO Reno 12 Pro 5G
डिस्प्ले6.7-inch 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलती है.
प्रोसेसरDimensity 7300-Energy प्रोसेसर दिया गया है.
कैमरा50MP primary camera (Sony LYT600) ,8MP ultrawide lens (Sony IMX355), 50MP telephoto lens with 2x optical zoom, 50MP sensor कैमरा दिया गया है.
बैटरी5000mAh की बैटरी और 80W का फास्ट चार्जर दिया गया है.
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 पर ऑपरेट करता है।
रैम और स्टोरेज12GB रैम और 256GB स्टोरेज / 12GB रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है,

Samsung Galaxy S23 FE 5G , OPPO Reno 12 Pro 5G और OnePlus Nord 4 5G ये तीनों ही फोन अपने बेस्ट कैमरे के लिए जाने जाते हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories