Home टेक OnePlus 13R 5G: हाईटेक वीडियोग्राफी करने वाला वनप्लस का स्मार्टफोन 44999 की...

OnePlus 13R 5G: हाईटेक वीडियोग्राफी करने वाला वनप्लस का स्मार्टफोन 44999 की जगह कैसे फ्लिपकार्ट से 5595 रुपए में खरीदें? मौके का उठाएं लाभ

OnePlus 13R 5G फोन को फ्लिपकार्ट बिग बैंग सेल से 44999 की जगह 5595 रुपए में खरीदने कौ मौका मिल रहा है। इसे कम कीमत पर बुक कर सकते हैं। ये फोन अपने प्रीमियम कैमरे के लिए जाना जाता है।

OnePlus 13R 5G: पिक्चर क्रेडिट: फ्लिपकार्ट सेल

OnePlus 13R 5G: इस फेस्टिवल सीजन में ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट पर फ्लिपकार्ट बिग बैंग सेल शुरु हो चुकी है। यहां पर तमाम सारे प्रोडक्ट बहुत ही कम कीमत पर मिल रहे हैं। इनका लाभ बहुत ही सस्ते में उठाया जा सकता है। अगर आपका प्लान किसी प्रीमियम कैमरे से लैस स्मार्टफोन को खरीदने का है तो वनप्लस 13आर 5जी से बेस्ट कोई दूसरा फोन नहीं मिलेगा। क्योंकि यहां पर ये 44999 रुपए की जगह सिर्फ 5595 रुपए में मिल रहा है। लेकिन इसके लिए फ्लिपकार्ट की सभी टर्म और कंडीशन को पूरा करना पड़ेगा। ये पावरफुल स्मार्टफोन 7 जनवरी 2025 को ही लॉन्च किया गया था।

फ्लिपकार्ट बिग बैंग सेल से OnePlus 13R 5G स्मार्टफोन 5595 रुपए में कैसे खरीदें?

OnePlus 13R 5G फोन फ्लिपकार्ट की दीवाली सेल फ्लिपकार्ट बिग बैंग में 15 फीसदी की छूट पर मिल रहा है।

पिक्चर क्रेडिट: फ्लिपकार्ट सेल

इस ऑफर के बाद ये 44999 रुपए की जगह 37938 रुपए में मिलेगा। यहां पर ग्राहक के 7061 रुपए बचेंगे। अगर आपके पास एसबीआई का कार्ड है तो 10 फीसदी की 3793 रुपए की अन्य छूट पा सकते हैं। ये स्मार्टफोन इस ऑफर के बाद 34145 रुपए में मिल सकता है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट सेल इस फोन पर 28550 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही हैं। अगर ग्राहक फ्लिपकार्ट की सभी टर्म और कंडीशन को पूरा कर लेता है तो उसे ये बेहद हाईटेक स्मार्टफोन 5595 रुपए में मिल सकता है।

वनप्लस 13आर स्मार्टफोन का कैमरा

वनप्लस 13आर स्मार्टफोन अपने हाईटेक कैमरे और फीचर्स के लिए जाना जाता है। अगर आप भी वीडियो और रील बनाने का शौक रखते हैं तो, इस फोन का कैमरा कभी निराश नहीं करेगा। OnePlus 13R में ट्रिपल-कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसमें fMCSX 50MP वाइड लेंस, 16 MP अल्ट्रावाइड लेंस , 2 MP मैक्रो लेंस और 32 MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके कैमरे की मदद से हाई-क्वॉलिटी सेल्फी और वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

वनप्लस के पावरफुल फोन के अन्य की-फीचर्स

वनप्लस 13आर फोन में एंड्रॉइड 15 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का प्रोसेसर दिया गया है। ये क्वालकॉम क्रियो 980 सीपीयू से लैस है। इसमें 6,000 mAh की पावरफुल बैटरी SuperVOOC के 100W फास्ट चार्जर मिलता है। 12 GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज दी गई है। इसमें 6.78 इंच की डिस्प्ले दी गई है।

वनप्लस 13आर फोन के स्पेसिफिकेशन

फीचरवनप्लस 13आर फोन
स्टोरेज12 GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज मिलती है।
डिस्प्ले6.78 इंच की डिस्प्ले मिलती है।
कैमरा50MP रियर कैमरा मिलता है।
बैटरी6000 mAh मिलती है।
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 15 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का प्रोसेसर दिया गया है।

वनप्लस 13आर फोन पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है। जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version