Home टेक Samsung के 75000 रुपये के Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन को 26999...

Samsung के 75000 रुपये के Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन को 26999 रुपये में खरीदने का धांसू मौका, यहां से उठाएं ऑफर का लाभ

0

Samsung Galaxy S20 FE 5G: अगर आप Samsung के किसी स्मार्टफोन को खरीदना चाह रहे हैं तो इसके Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन को खरीदने का सुनहरा मौका है। यह स्मार्टफोन काफी ज्यादा डिस्काउंट पर दिया जा रहा है और इसके साथ ही इस पर कई तरह के ऑफर भी दिए जा रहे हैं जिनके जरिए इस स्मार्टफोन को और भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इस Samsung Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 865 SOC पर बेस्ड है। तो इस स्मार्टफोन की सभी जानकारियां और टेक्निकल स्पेसिफिकेशन के बारे में यहां जानिए।

ये भी पढ़ें: Samsung की टेंशन बढ़ाने इस दिन आ रहा Vivo X Fold 2 फोल्डेबल स्मार्टफोन! जलवे को देख दुश्मनों को खौलेगा खून

Samsung Galaxy S20 FE 5G की सभी टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

Smartphone Samsung Galaxy S20 FE 5G
Processor Qualcomm SM8250 Snapdragon 865 5G (7 nm+)
Display Super AMOLED, 120Hz, HDR10+
Size 6.5 inches
MAIN CAMERA 12 MP, f/1.8, 26mm (wide)
8 MP, f/2.4, 76mm (telephoto)
12 MP, f/2.2, 13mm, 123˚ (ultrawide)
SELFIE CAMERA 32 MP, f/2.2, 26mm (wide)
NETWORK GSM / CDMA / HSPA / EVDO / LTE / 5G
BATTERY Type Li-Ion 4500 mAh, non-removable
Charging 25W wired, PD3.0
15W wireless (Qi/PMA)
4.5W reverse wireless

 

Samsung Galaxy S20 FE 5G की कीमत और ऑफर

Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह स्मार्टफोन छूट के साथ 29999 रुपये में मिल रहा है और इसकी असल कीमत 74999 रुपये है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर कई अन्य ऑफर भी दिए जा रहे हैं जिससे यह स्मार्टफोन आप और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। अगर आप Samsung Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन को HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट के जरिए खरीदते हैं तो आपको इस पर 3000 रुपये की इंस्टेंट छूट मिल जाएगी। इसके अलावा इसकी पेमेंट Paytm Wallet या पोस्टपेड से करने पर 1500 रुपये का कैशबैक मिल जाएगा। इस फोन को आप 2473.84 रुपये महीने की नो कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं। ऐसे ही इस पर मिल रहे EMI के स्टेंडर्ड प्लान की बात करें तो ये 1309 रुपये महीने से शुरू होता है। कंपनी की वेबसाइट पर मिल रहे ये सभी ऑफर एक निश्चित समय के लिए है और इनमें कभी भी बदलाव किया जा सकता है।

डिस्क्लेमर:उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।DNP News Networkया राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहेDNP News Networkया राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: गदर मचाने आ रहा Samsung का धाकड़ Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन, कैमरे के सामने DSLR भी करेगा तौबा!

Exit mobile version