Home टेक Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: iPhone 16 के साथ इन 2...

Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: iPhone 16 के साथ इन 2 स्टाइलिश स्मार्टफोन के रिवील हुए धांसू ऑफर, एक्सट्रा बेनिफिट के लिए करें यह काम

Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 2025 की शुरुआत 31 जुलाई 2025 से होगी। इस सेल में iPhone 16 के साथ इन 2 दमदार स्मार्टफोन के ऑफर रिवील हो गए हैं।

Photo Credit: Amazon, Amazon Great Freedom Festival Sale 2025

Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: अगले 2 दिनों में अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 2025 स्टार्ट हो जाएगी। त्योहारी सीजन से पहले यह सेल ग्राहकों को कई तरह के फायदे प्रदान कर सकती है। वहीं, सेल शुरू होने से पहले कई जानदार स्मार्टफोन के ऑफर्स रिवील हो गए हैं। इसमें iPhone 16 के साथ OnePlus 13R और iQOO Z10R 5G फोन का नाम भी शामिल है। अगर आप सेल से इन फोन को खरीदते हैं, तो आपको कई अन्य लाभ भी मिल सकते हैं।

Amazon Great Freedom Festival Sale 2025
Photo Credit: Amazon

Amazon Great Freedom Festival Sale 2025 में iPhone 16 पर धांसू डील

iPhone 16 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 2025 में 9 प्रतिशत की छूट के साथ बिक्री के लिए उतार दिया गया है। सेल में इसका दाम 79900 रुपये रखा गया है। मगर ऑफर के तहत इसके लिए 72400 रुपये का भुगतान करना होगा।

स्पेक्सiPhone 16
प्रोसेसरApple A18
डिस्प्ले6.1 इंच
बैटरी3561 mAh
रियर कैमरा48MP+12MP
सेल्फी कैमरा12MP
Photo Credit: Amazon

Amazon Great Freedom Festival Sale 2025 में OnePlus 13R पर तगड़ी छूट

OnePlus 13R प्रीमियम स्मार्टफोन को अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 2025 से लेने का गोल्डन अवसर है। इसे 4 फीसदी कम प्राइस पर बुक कर सकते हैं। इसका असली दाम 44999 रुपये रखा गया है। हालांकि, डील में इसे 42997 रुपये के साथ अपना बनाया जा सकता है।

स्पेक्सOnePlus 13R
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
डिस्प्ले6.78 इंच
बैटरी6000 mAh
रियर कैमरा50MP+8MP+50MP
सेल्फी कैमरा16MP
Photo Credit: Amazon

अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 2025 में iQOO Z10R 5G पर 17% का डिस्काउंट

iQOO Z10R 5G स्मार्टफोन को Amazon Great Freedom Festival Sale 2025 में दमदार कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसे खरीदते हैं, तो आपको 17 फीसदी कम कीमत चुकानी होगी। सेल में इसका दाम 23499 रुपये निर्धारित किया गया है। मगर डील के तहत इसे 19499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

स्पेक्सiQOO Z10R 5G
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7400
डिस्प्ले6.77 इंच
बैटरी5700 mAh
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा32MP
Photo Credit: Amazon

अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 2025 में अतिरिक्त फायदे के लिए करना होगा यह काम

बता दें कि Amazon Great Freedom Festival Sale 2025 31 जुलाई 2025 को दोपहर से स्टार्ट हो जाएगी। ऐसे में अगर आप अमेजन प्राइम की मेंबरशिप ले लेते हैं, तो आपको 1 साल तक सभी अमेजन सेल का 12 घंटे पहले एक्सेल मिल सकेगा। इससे आपको कई स्पेशल ऑफर्स और कैशबैक के साथ बैंक डिस्काउंट की सुविधा भी अधिक मिल सकती है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version