Home टेक Amazon Great Republic Day Sale: तैयार रखिए बजट, आईफोन-वनप्लस समेत कई तूफानी...

Amazon Great Republic Day Sale: तैयार रखिए बजट, आईफोन-वनप्लस समेत कई तूफानी फोन्स पर बंपर छूट; इस दिन से शुरू होगी अमेजन की धांसू सेल

Amazon Great Republic Day Sale: अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल जल्द ही शुरु होने वाली है। इस सेल में आईफोन-वनप्लस समेत कई जबरदस्त फोन्स को कम दाम पर खरीदने का सुनहरा मौका है।

Amazon Great Republic Day Sale, Photo Credit: Amazon

Amazon Great Republic Day Sale: अमेजन शॉपिंग साइट पर साल की पहली सेल शुरू होने वाली है। ऐसे में अगर आप न्यू ईयर पर अपने लिए कुछ लेने से चूक गए थे, तो अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में सारी कसर पूरी कर सकते हैं। जी हां, शॉपिंग प्लेटफॉर्म के मुताबिक, सेल की शुरुआत 16 जनवरी 2026 से होगी। ऐसे में कंपनी ने कई डील्स को रिवील कर दिया है। अमेजन पर आईफोन, वनप्लस समेत कई मोबाइल को कम दाम पर खरीदने का सुनहरा मौका है। इसके अलावा, कई अन्य कैटेगरी में भी लोगों को फायदा हो सकता है।

Amazon Great Republic Day Sale में कई फोन्स पर बंपर छूट

शॉपिंग साइट के अनुसार, अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में आईफोन 15 को एमआरपी से कम प्राइस पर लेने का गोल्डन मौका है। साथ ही आईक्यूओओ नियो 10 फोन को खरीदने पर भी 6000 रुपये की बचत हो सकती है। सेल में वनप्लस नॉर्ड सीई5 फोन पर भी 6000 रुपये की सेविंग कर सकते हैं। इसके अलावा, वनप्लस 15 फोन को भी 8000 रुपये के डिस्काउंट के साथ ऑर्डर कर सकते हैं।

Photo Credit: Amazon

अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में इन चीजों पर भी मिलेगा डिस्काउंट

वहीं, अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में कई अन्य कैटेगरी को भी रिवील किया गया है। अमेजन के मुताबिक, फैशन एंड ब्यूटी, डेली नीड, इलेक्ट्रॉनिक, होम अप्लाएंज, अमेजन फ्रेश और ट्रैवल बुकिंग पर भी तगड़ी छूट हासिल कर सकते हैं।

इसके अलावा, एसबीआई कार्ड के जरिए 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही अमेजन पे के जरिए 5 फीसदी का कैशबैक और 5 परसेट का रिवार्ड गोल्ड भी मिल सकता है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म ने बताया है कि इस सेल में ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर, नो कॉस्ट ईएमआई और ग्रेट डील्स का पूरा लाभ मिल सकता है। साथ ही रोजाना बढ़िया सेविंग मिलने का दावा किया गया है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version