Wednesday, December 11, 2024
HomeटेकAmazon Sale: महाछूट! Sony के Headphone पर 47 फीसदी की सेविंग का...

Amazon Sale: महाछूट! Sony के Headphone पर 47 फीसदी की सेविंग का अनोखा मौका, अभी करें बुक

Date:

Related stories

Amazon Sale: आपको जब भी समय मिलता है आप म्यूजिक सुनते हैं। इस सवाल का जवाब हां होने पर आप इस न्यूज को पूरा पढ़ें। दरअसल, काफी लोग सफर के दौरान गाने सुनते हैं। अगर आपका नाम भी उस सूची में शामिल है तो आप बजट के अंदर लोकप्रिय कंपनी का हैडफोन (Headphone) खरीद सकते हैं। जी हां, यह सच है, अमेजन पर एक बढ़िया डील आपका इंतजार कर रही है। अमेजन सेल (Amazon Sale) में Sony Mdr-Zx310Ap Wired On Ear Headphones with Mic (Blue) पर भारी छूट दी जा रही है।

Amazon Sale में Sony के Headphone पर दमदार डील

मार्केट में भले ही TWS का क्रेज बना हुआ है। मगर हैडफोन की अपनी अलग पहचान होती है। काफी लोग TWS की बजाय हैडफोन में गाने सुनना पसंद करते हैं। आपके लिए हमने काम आसान कर दिया है। अमेजन सेल (Amazon Sale) में सोनी कंपनी के हैडफोन को बजट के दायरे में रखकर बुक कर सकते हैं। शॉपिंग साइट पर यह 2190 रुपये में दिखाया जा रहा है। मगर 47 प्रतिशत की धांसू छूट के बाद इसका दाम सिर्फ 1161 रुपये रह जाता है। इसका मतलब है कि आप Sony के Headphone को बजट में रहकर खरीद सकते हैं।

Sony Headphone पर Amazon Sale में अन्य ऑफर्स

हैडफोन (Headphone) के अन्य ऑफर्स के बारे में अमेजन सेल (Amazon Sale) पर बताया गया है कि इस पर कैशबैक का लाभ मिलेगा। इस प्रोडक्ट पर 105 रुपये में EMI ऑफर की जा रही है। हालांकि, इसके लिए अलग-अलग नियम हैं। इसके अलावा डील में मुफ्त डिलीवरी, एक साल की वारंटी और 7 दिन के भीतर सर्विस सेंटर रिप्लेसमेंट की सुविधा भी मिलेगी।

अमेजन सेल से खरीदें Sony Headphone?

शॉपिंग वेबसाइट अमेजन सेल (Amazon Sale) में मिल रहे सोनी हैडफोन को खरीदना अच्छा साबित हो सकता है। यह हैडफोन (Headphone) 1500 रुपये से कम में आपका हो सकता है। साथ में कई डील्स भी मिल सकती हैं। इसे रिमोट के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। प्लास्टिक बॉडी के इस प्रोडक्ट में 3.5 एमएम का ऑडियो जैक मिलता है। इसका डिजाइन भी काफी अलग नजर आता है। मगर फिर भी अंतिम फैसला आप सही से सोच-विचार करके ले सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories