Sunday, March 16, 2025
HomeटेकAmazon Sale: iPhone 16 पर लूट! अब तक के लोएस्ट प्राइस पर...

Amazon Sale: iPhone 16 पर लूट! अब तक के लोएस्ट प्राइस पर मिल रहा 128GB वेरिएंट; ऑफर जानकर कर सकता है खरीदने का मन

Date:

Related stories

Amazon Sale: एप्पल ने हाल ही में iPhone 16 स्मार्टफोन सीरीज के तहत अपने नए मेंबर को लॉन्च किया था। अगर आप नहीं समझें तो आपको बता दें कि हम आईफोन 16ई की बात कर रहे हैं। इस आईफोन को बेहद ही दमदार खूबियों के साथ उतारा गया है। मगर इसमें सिर्फ एक ही कैमरा मिलता है। ऐसे में अगर आप कैमरा फोकस होकर आईफोन खरीद रहे हैं, तो आईफोन 16 को आकर्षक डील पर अपना बना सकते हैं। अमेजन सेल में आईफोन 16 को अब तक के सबसे लोएस्ट प्राइस पर उतारा गया है। अगर आप इस ऑफर का लाभ लेते हैं, तो आपको डॉयरेक्ट हजारों रुपये की सेविंग हो सकती है।

Amazon Sale में आईफोन 16 पर 9% फीसदी की छूट

लोकप्रिय शॉपिंग साइट पर फिलहाल कोई सेल नहीं चल रही है। मगर रोजाना की अमेजन सेल के तहत iPhone 16 को MRP से कम में खरीदने का सुनहरा अवसर है। आईफोन 16 को 79900 रुपये के साथ पोस्ट किया गया है। मगर स्पेशल डील में इसे 72900 रुपये का भुगतान करके इसे ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।

एप्पल आईफोन 16 के 128GB वाले वेरिएंट पर 7000 रुपये की बचत हो सकती है। ऑफर में 9 फीसदी की छूट के तहत इसे खरीदने का बेहतरीन मौका है। प्रीमियम फोन चलाने का शौक रखते हैं और होली से पहले किसी दमदार फोन को लेना चाहते हैं, तो आईफोन 16 एक कमाल का विकल्प साबित हो सकता है। वेबसाइट पर इसे 4.4 स्टार यूजर रेटिंग दी गई है।

Photo Credit: Amazon
स्पेक्सआईफोन 16 की खूबियां
चिपसेटA18
रैम-स्टोरेज8GB-128GB
बैटरी3561 mAh
स्क्रीन6.1 इंच
रियर कैमरा48MP + 12MP
सेल्फी कैमरा12MP
रिफ्रेश रेट60Hz

अमेजन सेल से खरीदें A18 चिपसेट वाला दमदार आईफोन 16

स्मार्टफोन मेकर एप्पल ने iPhone 16 में एडवांस खूबियों से लैस किया है। Amazon Sale में बताया गया है कि आईफोन 16 में A18 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही इस फोन में कैमरा कंट्रोल फीचर मिलता है, जो इसे खास बनाता है। अमेजन साइट पर इसे 5 कलर ऑप्शन के साथ लिस्ट किया गया है। साथ ही इसमें स्टोरेज के 3 विकल्प 128GB, 256GB और 512GB दिए गए हैं। टेक कंपनी ने इसमें iOS 17 ओएस का सपोर्ट दिया है। इसमें 6.1 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले दी गई है। इसके बैक पैनल पर 48MP का मेन कैमरा और सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट सेंसर दिया गया है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories