शनिवार, सितम्बर 7, 2024
होमटेकAmazon Sale: 50 घंटों तक बिना रुके दिन-रात चलने वाले Fastrack ईयरबड्स...

Amazon Sale: 50 घंटों तक बिना रुके दिन-रात चलने वाले Fastrack ईयरबड्स को 80% छूट पर खरीदने का मौका, अभी करें बुक

Date:

Related stories

Amazon Sale: अगर आपको म्यूजिक सुनने का बहुत ज्यादा शौक है और किसी सस्ते और टिकाऊ ईयरबड्स को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। क्योंकि ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी Amazon Sale में 50 घंटों के बैटरी बैकअप के साथ Fastrack ईयरबड्स मिल रहे हैं। इन्हें आप 80 फीसदी के भारी डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं।

Amazon Sale में भारी छूट पर मिल रहे Fastrack Fpods FZ100 TWS in-Ear Earbuds

अमेजन Fastrack Fpods FZ100 TWS in-Ear Earbuds पर 80 फीसदी की छूट पर मिल रहा है। इस ऑफर के बाद आपको ये 4995 रुपए वाले ईयरबड्स 999 रुपए में मिलेंगे। यहां पर आपके कई सारे पैसे बचेंगे। इन पर 346 रुपए की EMI का भी विकल्प मिल रहा है। इस पर कई सारे बैंक ऑफर्स और अन्य छूट भी मिल रही हैं। जिनका लाभ आप सस्ते में उठा सकते हैं।

ये ईयरबड्स 50 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ Extra Deep Bass Driver, Quad Mic ENC for Clear Calls, Ultra Low 40ms Latency Gaming Mode जैसी खूबियां मिल रही है। NitroFast फास्ट चार्जर के साथ आते हैं। ये 10 मिनट की चार्जिंग पर 200 मिनट तक चलते हैं।

Fastrack Fpods FZ100 TWS in-Ear Earbuds के फीचर्स

फीचरFastrack Fpods FZ100 TWS in-Ear Earbuds
बैटरी लाइफ50 घंटों की बैटरी लाइफ मिलती है।
खासियतExtra Deep Bass Driver|Quad Mic ENC for Clear Calls|Ultra Low 40ms Latency Gaming Mode जैसी खूबियों से लैस है।
कनेक्टिविटीLatest BT version v5.3 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ मिलता है।
खास फीचर्सTravel, Universal, Sweatproof, Touch Control जैसे खास फीचर्स मिलते हैं।
यूज‎Music, Gaming, Travel, Sport का काम करते हैं।
कनेक्ट डिवाइस‎Cellphones, Gaming Consoles, Tablets, Laptops जैसे डिवाइस को कनेक्ट करते हैं।

Fastrack Fpods FZ100 TWS in-Ear Earbuds पर मिल रहा ये ऑफर सीमित है, जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है, ज्यादा जानकारी के लिए अमेजन पर जा सकते हैं ।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories