Home टेक Amazon Sale: iPhone 17 से पहले लुढ़के iPhone 16 के दाम, हजारों...

Amazon Sale: iPhone 17 से पहले लुढ़के iPhone 16 के दाम, हजारों की महाछूट पर ईद से पहले करें बुक

Amazon Sale: iPhone 17 की लॉन्चिंग से पहले iPhone 16 सस्ता हो गया है। इसे बहुत ही कम कीमत पर घर लाया जा सकता है। अगर इस ईद आप एप्पल के आईफोन को खरीने का प्लान कर रहे हैं तो अमेजन सेल का लाभ उठा सकते हैं।

Picture Credit: Amazon Sale

Amazon Sale: एप्पल कंपनी इस साल अपनी बेहद हाईटेक iPhone 17 Series को पेश कर सकती है। लीक खबरों की मानें तो इसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max जैसे मॉडल पेश हो सकते हैं। फिलहाल अभी इसे पेश होने में वक्त है। लेकिन इससे पहले iPhone 16 सस्ता हो गया है। इसे अमेजन सेल से भारी छूट पर बुक कर सकते हैं। यहां पर ये फोन हजारों के डिस्काउंट पर मिल रहा है। इस Eid al-Fitr के मौके पर आप इसे खरीद सकते हैं।

Eid al-Fitr पर Amazon Sale से सस्ते में खरीदें iPhone 16 के दाम

अमेजन सेल पर आईफोन 16 फोन 9 फीसदी की छूट पर मिल रहा है। इस डिस्काउंट के बाद आपको ये 79900 रुपए वाला फोन 72900 रुपए में मिलेगा।

Picture Credit: Amazon

यहां पर ग्राहक को तुरंत 7000 का डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके साथ ही कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आपका बजट कम है तो प्रतिमाह की EMI पर भी इसे बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको 3284 रुपए प्रतिमाह देने होंगे। इस तरह iPhone 17 की लॉन्चिग से पहले आप इसे ईद के मौके पर सस्ते में बुक कर सकते हैं।

आईफोन 16 की खासियत

iPhone 16 की खूबियों की बात करें तो इसमें ग्राहक को 128 GB की स्टोरेज मिल रही है। इसके साथ ही iOS 17 Operating System से लैस है। आईफोन 16 में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलती है। इसमें AI के लिए Apple Intelligence के फीचर्स मिलते हैं। A18 Chip का प्रोसेसर मिलेगा। ये फोन गुलाबी कलर में उपलब्ध है। वहीं, 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर दिया गया है।

iPhone 16 Specification क्या हैं?

फीचर iPhone 16
स्टोरेज 128 GB की स्टोरेज से लैस है।
ऑपरेटिंग सिस्टमOS 17 Operating System मिलता है।
AIApple Intelligence का AI मिलता है।
प्रोसेसरA18 Chip का प्रोसेसर दिया गया है।
कैमरा12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर मिल रहा है।

iPhone 16 फोन पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है। जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version