Apple Foldable iPhone: पिछले साल से एप्पल के पहले फोल्डेबल आईफोन को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। मगर अब इन अफवाहों को जोर मिल रहा है। जी हां, ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल फोल्डेबल आईफोन को लेकर बड़े स्तर पर काम कर रहा है। फोल्डेबल आईफोन में अब तक का सबसे मजबूत हार्डवेयर और धाकड़ सॉफ्टवेयर लाने की संभावना है। लीक्स के मुताबिक, टेक कंपनी इसमें दमदार स्क्रीन और सेल्फी कैमरा जोड़ा जा सकता है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसमें हिंजे डिस्प्ले को शामिल किया जा सकता है, जो कि आईफोन यूजर्स को एकदम नया एक्सपीरियंस प्रदान कर सकती है।
Apple Foldable iPhone इतने दाम के साथ दे सकता है दस्तक
वहीं, एप्पल फोल्डेबल आईफोन की लॉन्च की बात करें, तो कई मीडिया खबरों में बताया जा रहा है कि कंपनी इसे आईफोन 18 सीरीज के साथ सितंबर 2026 तक उतार सकती है। हालांकि, कई अन्य लीक्स में इसे लेकर बताया जा रहा है कि कंपनी सितंबर से पहले ही इसे मार्केट में लॉन्च कर सकती है। उधर, कई ताजा रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि इसका शुरुआती दाम 199990 रुपये रह सकता है। फिलहाल, कंपनी ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।
एप्पल फोल्डेबल आईफोन का कैमरा सेटअप होगा सबसे खास
रिपोर्ट्स की मानें, तो आगामी एप्पल फोल्डेबल आईफोन में कैमरा प्रेमियों को काफी कुछ मिलने की उम्मीद है। फोन के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलने की संभावना है। इसमें ओआईएस, ऑटो फोक्स्ड सेंसर और वाइड एंगल लेंस देखने को मिल सकता है। वहीं, इसमें दो अलग-अलग फ्रंट फेसिंग कैमरे हो सकते हैं, पहला फोन के फोल्ड होने पर बाहर नजर आएगा। दूसरा अंदरूनी डिस्प्ले के नीचे छिपा होगा। यह 24 मेगापिक्सल की कैपेसिटी के साथ शामिल किए जा सकते हैं।
ड्यूल स्क्रीन के साथ मिल सकती है दमदार मजबूती
इसके अलावा, एप्पल फोल्डेबल आईफोन में एक बार फिर फेस आईडी मिलने की आशंका है। इससे आईफोन यूजर्स को बढ़िया सेफ्टी मिल सकती है। साथ ही इसमें टाइटेनियम के साथ एल्यूमीनियम फ्रेम का कॉम्बिनेशन दिया जा सकता है, जो कि इसकी मजबूती को और भी शानदार बना सकता है। इसमें 5.5 इंच की कवर डिस्प्ले और 7.8 इंच की मेन स्क्रीन मिलने का अनुमान जताया जा रहा है।
