Home टेक Apple iPhone 16: लूट ऑफर! नए साल से पहले इस प्लेटफॉर्म पर...

Apple iPhone 16: लूट ऑफर! नए साल से पहले इस प्लेटफॉर्म पर पहली बार इतना सस्ता हो गया आईफोन 16, होगी हजारों रुपये की बचत

Apple iPhone 16: नए साल से पहले एप्पल आईफोन 16 को इस लोकप्रिय साइट पर हजारों रुपये की छूट के साथ बेचा जा रहा है। इससे ग्राहकों की तगड़ी बचत हो सकती है।

Apple iPhone 16, Photo Credit: Croma

Apple iPhone 16: क्रिसमस आ गया है और अगले कुछ दिनों बाद नया साल आ जाएगा। ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स कई दमदार फोन्स पर बंपर छूट दे रही है। इसमें एप्पल आईफोन 16 का नाम भी शामिल है। लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म क्रोमा पर आईफोन 16 को पहली बार हजारों रुपये की छूट के साथ बिक्री के लिए उपबल्ध करवाया गया है। ऐसे में काफी लोग इसे खरीदने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं। इसके पीछे की वजह है कि इस आईफोन में एक से बढ़कर एक आकर्षक खूबियां दी गई हैं।

Apple iPhone 16 पर उठाएं हजारों रुपये की छूट का फायदा

शॉपिंग प्लेटफॉर्म क्रोमा पर एप्पल आईफोन 16 को लगभग 4 फीसदी के डिस्काउंट के साथ उतारा गया है। इसका असली दाम 69900 रुपये रखा गया है। मगर इसे खरीदने के लिए 66990 रुपये का भुगतान करना होगा। ऐसे में ग्राहकों को 3000 रुपये के करीब सेविंग हो सकती है।

Photo Credit: Croma

साथ ही क्रोमा पर बताया गया है कि 16 सितंबर से 31 दिसंबर 2025 तक Tata Neu HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड (Infinity वेरिएंट पर 10% और Plus वेरिएंट पर 7%) से चुनिंदा Apple प्रोडक्ट्स पर 10% तक NeuCoins पाएं। यह ऑफर Tata Neu ऐप, tataneu.com और croma.com पर फुल-स्वाइप खरीदारी पर मान्य है। नियम और शर्तें लागू। इस ऑफर का लाभ उठाकर यूजर्स को तकरीबन 10 000 रुपये की सेविंग हो सकती है।

स्पेक्सएप्पल आईफोन 16
चिपसेटए18
रैम-स्टोरेज8GB-128GB
डिस्प्ले6.1 इंच
रिफ्रेश रेट60Hz
बैटरी3561mAh
चार्जर20W
रियर कैमरा48MP+12MP
सेल्फी कैमरा12MP

एप्पल आईफोन 16 में मिलती हैं ढेर सारी हाईटेक खूबियां

फोन मेकर ने एप्पल आईफोन 16 में ए18 चिपसेट को यूज किया है। ऐसे में यूजर्स को काफी बढ़िया परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। कंपनी ने इसमें 6.1 इंच की डिस्प्ले के साथ 60Hz की रिफ्रेश रेट शामिल की है। स्क्रीन पर बढ़िया पिक्सल के साथ दमदार ब्राइटनेस देखने को मिलती है। ऐसे में यूजर्स को आलीशान विजुअल्स मिलते हैं। फोन चलाने के लिए इसमें 3561mAh की बैटरी को रखा गया है। साथ ही 20W का वायर्ड चार्जर आता है। यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ यूजर्स को काफी सुविधा होती है। आईफोन के बैक साइड पर 48एमपी का प्राइमरी कैमरा और 12एमपी का अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर दिया गया है। वहीं, आगे की तरफ 12एमपी का सेल्फी शूटर जोड़ा गया है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version