Wednesday, January 15, 2025
HomeटेकApple iPhone 16 Plus: Amazon-Flipkart नहीं, यहां से लेने पर मिल सकता...

Apple iPhone 16 Plus: Amazon-Flipkart नहीं, यहां से लेने पर मिल सकता है तगड़ा फायदा, फौरन उठाएं खास डील का लाभ

Date:

Related stories

Apple iPhone 16 Plus: स्मार्टफोन से बिल्कुल अलग और कई सारे सेफ्टी फीचर्स के साथ आने वाला आईफोन हर समय अलग-अलग कारणों की वजह से चर्चा में बना रहता है। कुछ महीने पहले ही एप्पल आईफोन 16 प्लस ने दमदार एंट्री ली है। ऐसे में अगर इस iPhone पर भारी छूट का ऑफर मिले तो हर कोई इसे फौरन लपकना चाहेगा। डील का फायदा लेने के लिए Amazon और Flipkart की ओर नहीं भागना होगा। जी हां, अमेजन एवं फ्लिपकार्ट साइट को छोड़ दीजिए। Vijay Sales इस प्रीमियम फोन पर तगड़ा ऑफर दे रहा है। विजय सेल्स से खरीदने पर काफी बड़ा लाभ हो सकता है।

Apple iPhone 16 Plus को Vijay Sales Apple Days सेल से 10% की छूट पर खरीदें

  • विजय सेल्स पर दी गई जानकारी के मुताबिक, एप्पल आईफोन 16 प्लस मॉडल को बुक करना चाहते हैं तो 10% का सीधा फायदा हो सकता है।
  • अगर आप कम दाम पर iPhone लेने की चाहत रखते हैं तो यही सबसे बढ़िया समय है।
  • फ्लैगशिप आईफोन 16 प्लस के 128GB वेरिएंट को 89900 रुपये में शोकेस किया गया है।
  • Amazon और Flipkart के मुकाबले इस आईफोन को 80490 रुपये में ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।
  • इस डील में आपको 9410 रुपये की बचत हो सकती है। अमेजन और फ्लिपकार्ट की तुलना में यह शानदार डील साबित हो सकती है।
Photo Credit: Vijay Sales

Apple iPhone 16 Plus की स्पेक्स डिटेल

  • एप्पल आईफोन 16 प्लस में कई सारी जानदार खूबियां दी गई हैं। इसमें Apple A18 प्रोसेसर के साथ iOS v18 का सपोर्ट मिलता है।
  • इसका प्रोसेसर 4.4 गीगाहर्ट्स की स्पीड देता है। साथ ही यह 3nm प्रोसेसर तकनीक पर काम करता है।
  • इस iPhone में 8GB रैम के साथ 128GB की अंदरुनी स्टोरेज दी गई है।
  • कंपनी ने इसमें 6.7 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले और 60hz की रिफ्रेश रेट दी है।
  • आईफोन चलाने के लिए करीब 4674mAh की बैटरी मिलती है। साथ
  • एप्पल ने इसके रियर पैनल पर 48MP और 12MP का डबल कैमरा सेटअप दिया है।वहीं, फ्रंट साइड पर 12MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।
  • Apple के मुताबिक, इस मॉडल पर 5 साल तक ओएस सपोर्ट और 5 साल तक सुरक्षा अपडेट दिया जाएगा।
  • इस आईफोन मॉडल को Amazon और Flipkart पर भी बेचा जा रहा है। मगर अमेजन और फ्लिपकार्ट पर इसका ऑफर दाम अधिक है। ऐसे में Vijay Sales की डील का लाभ लेकर सेविंग कर सकते हैं।
फीचर्सएप्पल आईफोन 16 प्लस
स्क्रीन6.7 इंच
चिपसेटApple A18
बैटरी4674mAh
बैक कैमरा48MP+12MP
सेल्फी कैमरा12MP
रिफ्रेश रेट60hz

क्यों खरीदना चाहिए एप्पल आईफोन 16 प्लस?

  • Vijay Sales की वेबसाइट पर बताया गया है कि Apple iPhone 16 Plus के 128GB वेरिएंट को 5 कलर ऑप्शन के साथ लिस्ट किया गया है।
  • विजय सेल्स साइट पर बताया गया है कि इसकी लो कॉस्ट ईएमआई 3568 रुपये प्रति महीने के साथ 2 साल तक चुकानी होगी।
  • iPhone पर कई अन्य डील्स का भी लाभ लिया जा सकता है। साइट से आईफोन खरीदने पर इसका दाम और भी कम हो सकता है।
  • Amazon और Flipkart की तरह ही यहां से भी बैंक ऑफर्स का फायदा उठाया जा सकता है।
  • विजय सेल्स पर भी अमेजन और फ्लिपकार्ट की तरह चुनिंदा बैंक कार्ड्स का इस्तेमाल करना होगा।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories