Home टेक Apple iPhone 16 Pro को Amazon-Flipkart छोड़ इस साइट से खरीदने पर...

Apple iPhone 16 Pro को Amazon-Flipkart छोड़ इस साइट से खरीदने पर भारी छूट, हाथों-हाथ हो सकती है हजारों रुपये की सेविंग

Apple iPhone 16 Pro: Amazon-Flipkart की बजाय अगर Vijay Sales से आईफोन को खरीदेंगे तो आपको बड़ा लाभ हो सकता है। साथ ही कई अन्य फायदे भी मिल सकते हैं।

0
Photo Credit: Vijay Sales

Apple iPhone 16 Pro: क्या आप ऑफिस के काम के लिए किसी एक अलग फोन रखना चाहते हैं। ऐसे में आप आईफोन पर डिस्काउंट तलाश रहे हैं। अगर हां तो समझिए आपकी खोज पूरी हो गई है। एप्पल आईफोन 16 प्रो एक शानदार फ्लैगशिप फोन है। आप सोच रहे होंगे हम आपके लिए Amazon या फिर Flipkart का ऑफर लेकर आए हैं। मगर ऐसा नहीं है। आपको इसे खरीदने के लिए अमेजन या फिर फ्लिपकार्ट की साइट पर नहीं जाना होगा। इसके बजाय Vijay Sales से आईफोन को सस्ते में बुक कर सकते हैं। विजय सेल्स पर काफी बेहतरीन ऑफर मिल रहा है।

Apple iPhone 16 Pro पर 11% की कमाल की छूट

ऑनलाइन साइट के नाम पर अधिकतर लोग Amazon एंड Flipkart का नाम ही जानते हैं। मगर एप्पल आईफोन 16 प्रो पर अमेजन या फ्लिपकार्ट से अधिक छूट Vijay Sales पर मिल रही है। जी हां, यह बिल्कुल सही है। विजय सेल्स पर इस आईफोन के 128GB वेरिएंट को 11 फीसदी के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। विजय सेल्स में आईफोन 16 प्रो मॉडल को 119900 रुपये में दिखाया जा रहा है। मगर ऑफर के तहत आप इस प्रीमियम iPhone को 106900 रुपये अपना बना सकते हैं। इस डील में आपको हाथों-हाथ 13000 रुपये की तगड़ी सेविंग हो सकती है।

Photo Credit: Vijay Sales

Apple iPhone 16 Pro में मिलती है ये तमाम स्पेशल खूबियां

अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि एप्पल आईफोन 16 प्रो में एक नहीं बल्कि कई सारी खासियतें दी गई हैं। इसी वजह से यह आईफोन काफी यूनिक नजर आता है। Apple ने इस डिवाइस 6.3 इंच की सुपर रेटीना डिस्प्ले दी है। इसमें 120hz की शानदार रिफ्रेश रेट आती है। इस फोन में A18 Pro प्रोसेसर के साथ iOS v18 मिलता है।

कंपनी इसमें 5 साल तक ओएस और सिक्योरिटी अपडेट देती है। अगर इसकी बैटरी क्षमता की बात करें तो इसमें 3582mAh की कैपेसिटी दी गई है। आईफोन 16 प्रो में पीछे की तरफ 48MP+48MP+12MP का ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलता है। वहीं, सेल्फी लवर्स के लिए इस डिवाइस में 12MP का फ्रंट कैमरा आता है।

स्पेक्सएप्पल आईफोन 16 प्रो
डिस्प्ले6.3 इंच
प्रोसेसरA18 Pro
बैटरी3582mAh
बैक कैमरा48MP+48MP+12MP
सेल्फी कैमरा12MP
रैम-स्टोरेज8GB-128GB

क्या खरीदना चाहिए एप्पल आईफोन 16 प्रो?

अगर आप Apple iPhone 16 Pro को Amazon तथा Flipkart छोड़कर Vijay Sales से खरीदते हैं तो इसमें कई अन्य लाभ भी मिल सकते हैं। विजय सेल्स की आधिकारिक साइट पर मिल रहे ये फायदे अमेजन और फ्लिपकार्ट पर नहीं मिलते हैं। विजय सेल्स इस फोन पर लो कॉस्ट ईएमआई दे रही है। ऐसे में आपको 2 साल तक हर महीने 4847 रुपये की ईएमआई भरनी होगी। इतना ही नहीं, एक्सट्रा डील्स में कुछ बैंकों के कार्ड के जरिए इंस्टेंट डिस्काउंट का भी फायदा मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version