Apple iPhone 17 Pro Max: क्या आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जिन्हें एप्पल आईफोन 17 सीरीज का इंतजार है। यदि हां, तो आप सही खबर तक पहुंच गए हैं। आईफोन 16ई की लॉन्च के बाद से एप्पल के आने वाले मॉडलों को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है। अपकमिंग एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स आगामी सीरीज का टॉप वेरिएंट हो सकता है।
ऐसे में इसे लेकर इंटरनेट पर जबरदस्त चर्चा देखने को मिल रही है। अगर आप भी आईफोन लवर हैं, तो आपको भी इसकी लेटेस्ट डिटेल से रूबरू होना चाहिए। सोशल मीडिया पर iPhone 17 Pro Max Price को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत जानने के लिए इंटरनेट पर ढेर सारे सवाल पूछे जा रहे हैं।
Apple iPhone 17 Pro Max में मिल सकता है बड़ा कैमरा आइलैंड
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स बड़े कैमरा आइलैंड के साथ दस्तक दे सकता है। आईफोन की लेटेस्ट खबरों पर नजर रखने वाली कई साइट्स ने दावा किया है कि बड़ा कैमरा आइलैंड यूजर्स को पहले से ज्यादा सुविधा देगा। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कैमरा आइलैंड में बाई ओर तीन कैमरे दिए जा सकते हैं। इसके साथ एलईडी फ्लैश लाइट, LiDAR स्कैनर और दाई तरफ माइक्रोफोन की सुविधा मिल सकती है। iPhone 17 Pro Max Price 1.40 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत में इजाफा होने की उम्मीद है।
स्पेक्स | एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स की संभावित खूबियां |
चिपसेट | A19 Pro |
स्क्रीन | 6.9 इंच |
रैम-स्टोरेज | 12GB-512GB |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
बैटरी | 4700mah |
रियर कैमरा | 48MP+48MP+48MP |
सेल्फी कैमरा | 24MP |
एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स में धमाका मचा सकती है C1 मॉडेम टेक्नोलॉजी
लेटेस्ट लीक में बताया जा रहा है कि आगामी Apple iPhone 17 Pro Max में C1 मॉडेम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह तकनीक एप्पल खुद ही बना सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल आने वाली आईफोन सीरीज में इन हाउस टेक्नोलॉजी को शामिल कर सकता है। ऐसा होने के बाद एप्पल की Qualcomm पर निर्भरता कम हो जाएगी।
मगर कुछ खबरों में दावा किया जा रहा है C1 मॉडेम टेक्नोलॉजी में सीमित 5G कनेक्टिविटी की सुविधा आती है। ऐसे में यूजर्स को धीमी कनेक्टिविटी से जूझना पड़ सकता है। iPhone 17 Pro Max Price 2 लाख तक रुपये तक जा सकती है। आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत और खूबियों के संबंध में अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।