Home टेक Apple iPhone 17 Pro Max: क्या एप्पल के सबसे महंगे फोन में...

Apple iPhone 17 Pro Max: क्या एप्पल के सबसे महंगे फोन में होगी पावरफुल ग्राफिक्स की काबिलियत? जानें लीक A19 Pro chipset और iOS 19 ऑपरेटिंग सिस्टम की खासियत

Apple iPhone 17 Pro Max फोन में पावरफुल ग्राफिक्स की खूबी मिल सकती है। खबरों की मानें तो इस फोन में A19 Pro chipset और iOS 19 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने की उम्मीद है। फिलहाल ये आधिकारिक रुप से अभी सामने नहीं आ सके हैं।

Apple iPhone 17 Pro Max
संभावित फोटो- Picture Credit Google Apple iPhone 17 Pro Max

Apple iPhone 17 Pro Max: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में गिने जाने वाली Apple के SmartPhone खूब बिकते हैं। इस फोन को शानादार फीचर्स और स्टेटस सिंबल के लिए जाना जाता है। हर साल की तरह इस साल भी कंपनी iPhone 17 Series को कुछ खास और हाईटेक फीचर्स के साथ पेश कर सकती है। फिलहाल कंपनी ने अभी तक इस सीरीज से जुड़ी हुई कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन अभी से ही एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स Google पर छाया हुआ है। iPhone 17 Pro Max specifications के लीक फीचर्स चर्चा में हैं। आज हम आपको इस फोन में संभावित रुप से मिलने वाले A19 Pro chipset और iOS 19 OPerating System के बारे में बताने जा रहे हैं।

Apple iPhone 17 Pro Max में ऐसा मिल सकता है chipset और OPerating System

फोन की लॉन्चिंग से पहले लीक खबरों में दावा किया जा रहा है कि, इसमें A19 प्रो चिपसेट और iOS 19 ऑपरेटिंग सिस्टम Artificial intelligence यानी की AI के साथ मिल सकता है। इस फोन के नए प्रोसेसर से बेहतर AI के साथ शानदार ग्राफ़िक्स के फीचर्स मिलने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो एप्पल के इस सबसे महंगे फोन से चुटकियों में वीडियो और पिक्चर्स ग्राफिक्स के द्वारा तैयार की जा सकेंगी। खबरों की मानें तो, Apple अपने IOS में एआई देकर Siri, कैमरा प्रोसेसिंग और अन्य फीचर्स को पहले से ज्यादा एडवांस बनाने की तैयारी में है।

एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स फोन के संभावित फीचर्स

फीचरApple iPhone 17 Pro Max
रैम8GB-12GB रैम मिल सकती है।
ऑपरेटिंग सिस्टमA19 Pro chipset के साथ iOS 19 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है।
डिस्प्ले6.9 इंच की सुपर रेटीना XDR OLED डिस्प्ले 120Hz र‍िफ्रेश रेट से लैस हो सकती है।
बैटरीMagSafe से लैस 30W फास्ट चार्जिग मिल सकती है।
कैमरा48MP sensor,Tetraprism telephoto lens, 12MP , 24MP sensor से लैस कैमरा मिल सकता है।
256 GB से लेकर 2 TB तक की स्टोरेज मिल सकती है।

Apple iPhone 17 Pro Max फोन को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी आधिकारिक रुप से उपलब्ध नहीं है। लेकिन लीक खबरों में ये दावा किया जा रहा है कि, इस फोन को भारत में इसे 1 लाख 50 हजार के आस-पास की कीमत में उतारा जा सकता है।

Exit mobile version