Apple iPhone 17 Pro: इस साल सितंबर में एप्पल कंपनी अपना अगली आईफोन सीरीज लॉन्च कर सकती है। बीते साल से लेकर अभी तक ढेर सारी अफवाहें मार्केट में एंट्री ले चुकी हैं। तमाम लीक रिपोर्ट्स में एप्पल आईफोन 17 स्मार्टफोन सीरीज पर कई हैरान करने वाले अपग्रेड्स सामने आए। ऐसे में अब एप्पल आईफोन 17 स्मार्टफोन सीरीज के एप्पल आईफोन 17 प्रो वेरिएंट का सबसे बड़ा लीक सामने आया है।
Apple iPhone 17 Pro में मिल सकती है खास डिस्प्ले
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग एप्पल आईफोन 17 प्रो स्मार्टफोन में 6.3 इंच की OLED डिस्प्ले मिल सकती है। इसके साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट और प्रोमोशन टेक्नोलॉजी बढ़िया अनुभव प्रदान कर सकती है।
एप्पल आईफोन 17 प्रो में मिलेगा लुभावना लुक
इंटरनेट पर लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी एप्पल आईफोन 17 प्रो स्मार्टफोन में बैक साइड पर ग्लास पैनल और एलिम्यूनियम फ्रेम देखने को मिल सकता है। इससे आईफोन का ऑवरऑल लुक काफी आकर्षक होने की संभावना है।
एप्पल आईफोन 17 प्रो की संभावित चिपसेट
कई ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple iPhone 17 Pro स्मार्टफोन में A19 Pro चिपसेट के साथ iOS 26 का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके साथ एप्पल की M2 सेफ्टी चिप आईफोन यूजर्स को सुरक्षा प्रदान कर सकती है। कंपनी इसमें 12GB रैम और 1TB की इनबिल्ट स्टोरेज शामिल कर सकती है। इससे यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देखने को मिल सकता है।
एप्पल आईफोन 17 प्रो का अनुमानित कैमरा स्पेक्स
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple iPhone 17 Pro स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 48MP का ट्रिपल कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, आगे की ओर, 24MP का सेल्फी शूटर वाइड एंगल लेंस के साथ दस्तक दे सकता है। कंपनी इसमें एप्पल इंटेलीजेंस फीचर्स भी जोड़ सकती है।
एप्पल आईफोन 17 प्रो में मिलेगी पावरफुल बैटरी
सोशल मीडिया पर चल रही कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आगामी Apple iPhone 17 Pro स्मार्टफोन में अब तक की बेस्ट बैटरी लाइफ देखने को मिल सकती है। इसकी बैटरी क्षमता 5100mAh की होने की उम्मीद है। साथ ही 35W का वायर्ड फास्ट चार्जर और 15W की मैगसेफ चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकती है।
स्पेक्स | एप्पल आईफोन 17 प्रो की लीक खूबियां |
चिपसेट | A19 Pro |
रैम-स्टोरेज | 12GB-1TB |
डिस्प्ले | 6.3 इंच |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
बैटरी | 5100mAh |
रियर कैमरा | 48MP+48MP+48MP |
सेल्फी कैमरा | 24MP |
Apple iPhone 17 Pro Launch Date in India
वहीं, एप्पल के अभी तक के ट्रेंड को देखें, तो टेक कंपनी हर साल सितंबर महीने में ही अपनी नई आईफोन स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करती है। ऐसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल आईफोन 17 प्रो की इंडिया में लॉन्च डेट 10 से 15 सितंबर 2025 के करीब होने की आशंका है। फिलहाल, कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं है।