Home ख़ास खबरें दिल्ली में उपद्रवियों का खेल! लगभग 10 स्कूलों को बम से उड़ाने...

दिल्ली में उपद्रवियों का खेल! लगभग 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देकर मचाया हंगामा, एक्शन मोड में पुलिस और अग्निशमन विभाग

Delhi School Bomb Threat ले जुड़ी खबरें आज सुबह से ही सुर्खियों का विषय बन रही हैं। दिल्ली पुलिस की मानें तो पिछले 3 दिनों में उपद्रवियों ने लगभग 10 स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी जारी की है। पुलिस और अग्निशमन विभाग लगातार जांच को रफ्तार देकर हकीकत सामने लाने की कोशिश कर रहा है।

Delhi School Bomb Threat
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Delhi School Bomb Threat: राजधानी दिल्ली में फिर एक बार उपद्रवियों का खेल सामने आया है। सुबह-सुबह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आते ही सनसनी सी मच गई। दिल्ली स्कूल बॉम्ब थ्रेट की जानकारी मिलते ही बम स्क्वाड, पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। दिल्ली पुलिस ने उपद्रवियों के खेल को उजागर करते हुए बताया है कि पिछले 3 दिनों में लगभग 10 स्कूलों और 1 कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं। Delhi School Bomb Threat की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और अग्निशमन विभाग लगातार मोर्चा संभाले हुए है। प्रशासन की देख-रेख में चल रही जांच के दौरान अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। हालांकि, जांच लगातार जारी है और धमकी देने वालों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

Delhi School Bomb Threat की खबर से मची सनसनी!

पुलिस की ओर से इस मामले में स्पष्ट जानकारी साझा की गई है। दिल्ली पुलिस बॉम्ब थ्रेट को लेकर पुलिस की ओर से कहा गया है कि “द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल, हौज खास स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोदी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय को आज सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। पिछले तीन दिनों में लगभग 10 स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की ऐसी धमकियाँ मिली हैं।” Delhi School Bomb Threat से जुड़ी खबर सामने आने के साथ ही पुलिस और अग्निशमन विभाग के साथ बम स्क्वाड मौके पर तैनात है। जिन स्कूलों को निशाना बनाने की धमकी मिली है वहां जांच का दौर जारी है। हालांकि, पुलिस या अन्य टीमों को अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

धमकियों के बीच परेशान हो रहे अभिवावक!

मालूम हो कि बीते कल मंगलवार को भी Delhi School Bomb Threat से जुड़ी खबरें सामने आई थीं। इस दौरान भी कुछ स्कूलों को निशाना बनाने की बात कही गई थी। अब आज यानी बुधवार को भी कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देना अभिवावकों के लिए चिंता का विषय बन रहा है। कई अभिवावकों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि पुलिस को ऐसे ईमेल भेजने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इससे बच्चों में दहशत का एक माहौल फैल जाता है। यदि ये धमकियां फर्जी हैं तो भी इनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर एक नजीर पेश की जानी चाहिए, ताकि ऐसी हरकतें दोबारा ना हों।

Exit mobile version