Home Viral खबर Viral Video: गाड़ी में गर्लफ्रेंड का मुंह बांधकर लेकर जा रहे ब्यॉयफ्रेंड...

Viral Video: गाड़ी में गर्लफ्रेंड का मुंह बांधकर लेकर जा रहे ब्यॉयफ्रेंड को पुलिस ने पकड़ा, कारण जानकर पुलिसवाला भी पिघला

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है. वो अपनी गर्लफ्रेंड का मुंह बांधकर ले जा रहा होता है. तभी पुलिस वाला उसे पकड़ लेता है. लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा होता है. पुलिस वाला भी पिघल जाता है.

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: anaskhan6743 इंस्टाग्राम

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक लड़के और लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें लड़का अपनी प्रेमिका के हाथ-पैर और मुंह को बांधकर ले जा रहा है. तभी पुलिस वाले को शक होता है और वो रोक लेता है. इसके साथ ही वो गाड़ी को खोलने के लिए बोलता है. पहले तो लड़का मना करता है , लेकिन पुलिसवाले के बार-बार जोर देने पर उसे ना चाहते हुए भी गाड़ी का गेट खोलना पड़ जाता है. जिसके बाद कुछ ऐसा होता है, पुलिस वाले को उल्टा लड़की को पकड़ कर ले जा रहे लड़के पर तरस आ जाता है.

गर्लफ्रेड को बांधकर लेकर जा रहे ब्यॉयफ्रेंड को पुलिस ने पकड़ा

ये एक Funny Video है. इसमें गर्लफ्रेंड और ब्यॉयफ्रेंड को दिखाया गया है. वीडियो में लड़का पुलिसवाले से कुछ छिपा रहा ता है. जिसके बाद वो बार-बार गाड़ी का गेट खुलवाने के लिए बोल रहा है.

Watch Video

लड़का जैसे ही गेट खोलता है वैसे ही उसे एक लड़की हाथ-मुंह बंधी हुई हालत में दिखाती है. पुलिसवाला जैसे ही लड़की का मुंह खोलता है. वैसे ही वो लड़के के सामने अपनी शॉपिंग की लंबी डिमांड की लिस्ट रख देती है. जिसे सुनकर पुलिसवाले के कान भी पक जाते हैं. वो लड़की का मुंह बंद कर देता है और लड़को शाबासी देता है. वो लड़के की हालत पर तरस खाने लग जाता है.

Viral Video देख यूजर्स कर रहे लड़के की तारीफ

इस वायरल वीडियो को कंटेन्ट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. वीडियो को anaskhan6743 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया किया गया है. इस पर 25000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, तमाम सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रहे हैं. एक यूजर लिखता है, ‘शादी करुं या ना करुं भाई कोई मुझे भी बता दो.’ दूसरा लिखता है ‘पुलिस वाले को समझ आ गया ये दुख काहे खत्म नहीं हो रहा है’. वहीं, तमाम सारे यूजर्स फनी इमोजी बनाकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Exit mobile version