गुरूवार, जनवरी 8, 2026
होमटेकApple iPhone 18 Pro Max: हो गया बड़ा खुलासा, आईफोन प्रेमियों में...

Apple iPhone 18 Pro Max: हो गया बड़ा खुलासा, आईफोन प्रेमियों में खुशी की लहर, एडवांस चिप के साथ धूम मचाएगा यह खास फीचर; जानें लीक्स

Date:

Related stories

Apple iPhone 18 Pro Max: साल 2026 में एप्पल अपनी नई आईफोन सीरीज के साथ धूम मचा सकता है। आईफोन लवर्स को एप्पल आईफोन 18 प्रो मैक्स का बेसब्री से इंतजार है। मगर कुछ पिछली रिपोर्ट्स ने एप्पल फैन्स को चिंता में डाला है। रिपोर्ट्स की मानें, तो दावा किया गया है कि एप्पल इस साल अपना नया आईफोन लॉन्च नहीं करेगी। हालांकि, कई अन्य लीक्स ने इसे खारिज किया। इसी बीच आगामी आईफोन को लेकर कुछ ताजा लीक्स सामने आई है।

Apple iPhone 18 Pro Max कब तक होगा लॉन्च

कई लेटेस्ट लीक में बताया गया है कि एप्पल आईफोन 18 प्रो मैक्स को इसी साल सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। अगर कंपनी अपना ट्रेंड बदलती है, तो सितंबर की बजय मार्च 2027 तक नए आई फोन को लॉन्च किया जा सकता है।

एप्पल आईफोन 18 प्रो मैक्स की संभावित कीमत

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई पोस्ट में बताया गया है कि एप्पल आईफोन 18 प्रो मैक्स का संभावित प्राइस 159900 रुपये रखा जा सकता है। मौजूदा आईफोन 17 प्रो मैक्स का दाम 149900 रुपये है। ऐसे में आगामी आईफोन का दाम थोड़ा बढ़ने का अनुमान है।

आकर्षक डिजाइन और दमदार फीचर उड़ाएगा गर्दा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल आईफोन 18 प्रो मैक्स का डिजाइन पूरी तरह से बदला जा सकता है। इसके बैक पैनल पर ग्लास डिजाइन और नया फ्रेम देखने को मिल सकता है। पीछे की तरफ मैगसेफ एरिया में सिरेमिक शील्ड देखने को मिल सकता है। इसमें ए20 प्रो चिप के साथ इनहाउस चिप आने का अनुमान है। बताया जा रहा है कि टेक कंपनी इसमें सी2 मॉडेम चिप को जोड़ सकती है, जोकि काफी बढ़िया स्पीड और परफॉर्मेंस प्रदान कर सकती है। साथ ही सैटेलाइट फीचर और 5जी कनेक्टिविटी बेहतर होने की उम्मीद है।

स्पेक्सएप्पल आईफोन 18 प्रो मैक्स की लीक डिटेल्स
चिपसेटए20 प्रो
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.9 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी4000mAh
चार्जर45W
रियर कैमरा48MP+48MP+48MP
सेल्फी कैमरा24MP

क्या एप्पल इंटेलीजेंस खूबियां भी मिलेंगी?

कुछ अन्य लीक्स की मानें, तो एप्पल आईफोन 18 प्रो मैक्स में 6.9 इंच की डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट धूम मचा सकती है। रियर साइड पर 48एमपी का ट्रिपल कैमरा सेटअप आने की संभावना है। आगे की तरफ 24एमपी का सेल्फी कैमरा आने की उम्मीद है। वहीं, टेक कंपनी इसमें कई दमदार इंटेलीजेंस फीचर्स भी जोड़ सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories