Apple iPhone Air 2: एप्पल ने सितंबर में अपना सबसे पतला आईफोन लॉन्च किया, तो सैंकड़ों लोगों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई। इंटरनेट पर इस फोन ने खूब धूम मचाई और इसकी शुरुआती बिक्री भी अच्छी रही। ऐसे में अब आईफोन लवर्स को इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल यानी एप्पल आईफोन एयर 2 का इंतजार है। गत कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अटकलों का बाजार गर्म है कि एप्पल अब एयर का नया मॉडल नहीं लाएगी। हालांकि, कुछ ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टेक कंपनी अपने सबसे स्लिम आईफोन एयर को कुछ बदलावों के साथ लाने की तैयारी कर रही है।
कब तक आएगा Apple iPhone Air 2
लेटेस्ट लीक्स पर गौर करें, तो एप्पल आईफोन एयर 2 को 2026 के आखिर तक लाने की संभावना है। अगर एप्पल के ट्रेंड को देखें, तो एयर का नया मॉडल सितंबर 2026 तक उतारने की योजना है। मगर कुछ रिपोर्ट्स में इस बात पर बल दिया गया है कि टेक कंपनी अपने नए एयर मॉडल को 2027 में मार्केट में उतार सकती है।
एप्पल आईफोन एयर 2 की संभावित कीमत
वहीं, आगामी एप्पल आईफोन एयर 2 की कीमतों को लेकर इंटरनेट पर दावा किया जा रहा है कि इसका दाम मौजूदा आईफोन एयर के मुकाबले कम रखा जा सकता है। आईफोन एयर का प्राइस 119 900 रुपये है। मगर नए एयर मॉडल को लेकर बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 70 से 80000 रुपये के करीब रखी जा सकती है।
| स्पेक्स | एप्पल आईफोन एयर 2 की लीक खूबियां |
| चिपसेट | A19 Pro |
| रैम-स्टोरेज | 12GB-256GB |
| डिस्प्ले | 6.5 इच |
| रिफ्रेश रेट | 120Hz |
| बैटरी | 4000mAh |
| चार्जर | 35W |
| रियर कैमरा | 48MP+8MP |
| सेल्फी कैमरा | 24MP |
नए एयर मॉडल में मिल सकते हैं ये 2 खास बदलाव
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल आईफोन एयर 2 को लेकर फोन कंपनी काफी ज्यादा उत्साहित नजर नहीं आ रही है। इसके पीछे की वजह है कि आईफोन एयर मॉडल को लोगों ने अधिक तवज्जों नहीं दी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि टेक कंपनी नए एयर मॉडल को 2027 तक मार्केट में उतार सकती है। इतना ही नहीं, कंपनी नए वेरिएंट में 2 खास बदलाव कर सकती है। इससे एयर 2 मॉडल काफी हद तक बढ़िया हो सकता है।
लीक्स की मानें, तो फोन मेकर एयर के नए मॉडल में दो रियर कैमरा शामिल कर सकती है। इसमें 48एमपी का प्राइमरी कैमरा और 8एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस दिए जाने की संभावना है। वहीं, आगे की तरफ 24एमपी का सेल्फी सेंसर ही रखने का अनुमान है। इसके अलावा, दूसरे बदलाव के तहत इसका डिजाइन थोड़ा बदला जा सकता है। इसमें फ्रंट साइड पर नया ग्लास डिजाइन और रियर पैनल पर प्रीमियम फिनिश देखने को मिल सकती है। ऐसे में आईफोन एयर का लुक बेहतर होने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं है।






