Wednesday, February 12, 2025
HomeटेकApple Watch: 20 मिलियन डॉलर का भुगतान करेगी टेक कंपनी, जानें किन...

Apple Watch: 20 मिलियन डॉलर का भुगतान करेगी टेक कंपनी, जानें किन Smartwatch यूजर्स को मिल सकता है मुआवजा

Date:

Related stories

Apple Watch: दुनियाभर में दमदार और मजबूत डिवाइसों के लिए मशहूर टेक कंपनी एप्पल एक बार फिर से विवादों में आ गई है। दरअसल, एप्पल Smartwatch यूजर्स को मुआवजा देने के लिए तैयार हो गया है। अगर आप इस मामले से अनजान हैं तो आपको बता दें कि एप्पल वॉच में कुछ परेशानी देखने को मिली है। इस वजह से टेक कंपनी 20 मिलियन डॉलर का भुगतान करेगी। अब स्मार्टवॉच यूजर्स को कंपनी की ओर से पूरा मुआवजा मिलेगा। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जिन यूजर्स के पास एप्पल वॉच सीरीज 1,2,3 है, वो लोग इस मुआवजे के लिए पात्र हो गए हैं।

Apple Watch को लेकर क्या है मामला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया जिले के जिला न्यायालय में स्मिथ एट अल और Apple Inc का मामला दर्ज हुआ था। इस दौरान एप्पल ने कहा कि वह अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज करता है। हालांकि, एप्पल वॉच यूजर्स को मुआवजा देने के लिए राजी हो गया है। अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से एप्पल ने पूरी तरह से पल्ला झाड़ लिया। मगर कंपनी ने दावा किया है कि वह मामले को आगे नहीं लेना लेकर जाना चाहता है। इस वजह से कंपनी अपनी शुरुआती Smartwatch सीरीज में आने वाली परेशानी के बदले यूजर्स को भुगतान करने के तैयार हो गया है।

एप्पल वॉच मामले में इन यूजर्स को मिल सकता है मुआवजा

कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अगर यूजर्स के पास Apple Watch सीरीज के 1.2,3 Smartwatch है तो ही इसका मुआवजा मिलेगा। एप्पल ने बताया है कि ऐसे यूजर्स को मुआवजा दिया जाएगा, जिन लोगों ने 24 अप्रैल 2015 से 6 फरवरी 2024 के बीच एप्पल को स्मार्टवॉच की बैटरी में परेशानी आने की किसी भी समस्या की जानकारी दी थी। ऐसे में जिन यूजर्स ने एप्पल स्मार्टवॉच में दिक्कत की रिपोर्ट करवा दी हैं, वो 10 अप्रैल 2025 तक एप्पल की आधिकारिक क्लेम साइट पर जाकर मुआवजे के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories