Bhagwant Mann: गुडन्यूज! मान सरकार पंजाब के जालंधर समेत 5 जिलों के बस टर्मिनलों को बनाएगी आधुनिक, यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य के जालंधर समेत 5 जिलों के बस टर्मिनलों को आधुनिक बनाएगी। इन बस टर्मिनलों पर यात्रियों को कई हाईटेक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य को प्रगति के पथ पर आगे लेकर जा रही है। सीएम मान की अगुवाई में आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार स्वास्थ्य, एजुकेशन, रोजगार और परिवहन क्षेत्र पर भी खास ध्यान दे रही है। जी हां, पंजाब सरकार प्रदेश की परिवहन व्यवस्था को बेहतर करने पर लगातार जोर दे रही है। ‘ABP’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मान सरकार पंजाब के 5 बस टर्मिनलों को अपग्रेड करने वाली है। यह कदम राज्य के सार्वजनिक परिवहन के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में अहम साबित हो सकता है।

Bhagwant Mann सरकार इन बस टर्मिनलों को करेगी अपग्रेड

पंजाब की भगवंत मान सरकार में परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया, ‘योजना के तहत लुधियाना, जालंधर, संगरूर, पटियाला और बठिंडा के बस टर्मिनलों को सार्वजनिक-निजी भागीदारी यानी पीपीपी मॉडल के माध्यम से अपग्रेड किया जाएगा।’ उन्होंने बताया, ‘ये टर्मिनल अंतर-राज्यीय संपर्क में भी अहम भूमिका निभाते हैं और हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान सहित पड़ोसी राज्यों के लिए आवागमन की सुविधा देते हैं।’

भगवंत मान सरकार बस टर्मिनलों पर उपलब्ध कराएगी कई आधुनिक सुविधाएं

पंजाब के परिवहन मंत्री ने कहा, ‘पश्चिम में बठिंडा से दोआबा क्षेत्र में जालंधर तक, लुधियाना से संगरूर और मालवा में पटियाला तक, उन बस टर्मिनलों को अपग्रेड किया जा रहा है, जहां पहले से ही बड़ी संख्या में नागरिक रोजाना यात्रा करते हैं।’

इन बस टर्मिनलों में यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। बस टर्मिनलों में आलीशान वेटिंग हॉल, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, लाइट और साइन बोर्ड का बेहतर इस्तेमाल, यात्रियों की बोर्डिंग और गाडियों की पार्किंग के लिए बढ़िया व्यवस्था की जाएगी। साथ ही भीड़ प्रबंधन और यात्रियों की सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा जाएगा।

अजनाला में बोले सीएम- ‘हमने लोगों के खजाने का मुंह सीधे जनता की ओर खोला हुआ है’

उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीते दिन अमृतसर के नगर अजनाला में लोगों को कहा, ‘अजनाला वासियों की हर एक मांग पूरी की जाएगी। खासकर बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों को पुनर्जीवित करने के लिए हम बजट की दृष्टि से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हमने लोगों के खजाने का मुंह सीधे जनता की ओर खोला हुआ है।’ सीएम मान ने आगे कहा, ‘विरोधी पार्टियों को बार-बार पंजाब को लूटने की आदत पड़ गई है। जब पंजाब के लोगों ने इन लुटेरों को नकार कर ईमानदार सरकार का चुनाव किया तो उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया। हमें विश्वास है कि लोग इन्हें दोबारा मौका नहीं देंगे।’

Exit mobile version