Artificial Intelligence: तकनीक का जादू कहिए या आज की जरूरत। अब दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग में शुमार आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी ने भी एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद मांगी है। ‘Aajtak’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरसीबी ने भीड़ मैनेजमेंट और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एआई पावर्ड कैमरे लगाने का प्रस्ताव दिया है।
Artificial Intelligence की मदद लेगी चैंपियन टीम आरसीबी
रिपोर्ट के अनुसार, आरसीबी ने केएससीए यानी कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को भेजे गए आधिकारिक प्रस्ताव में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 300-350 एआई पावर्ड कैमरे लगाने का सुझाव दिया है। बताया जा रहा है कि इस काम में आने वाला सारा खर्च आरसीबी खुद उठाएगी। बताया जा रहा है कि इसका कुल खर्च लगभग 4 से 5 करोड़ रुपये आ सकता है। अभी तक तय नहीं हो सका है कि
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पावर्ड कैमरों से होंगे कई फायदे
आरसीबी के इस प्रस्ताव के पास होने पर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आने वाले दर्शकों को काफी फायदा होगा। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से किसी भी घटना का पता लगाने की क्षमता में भी सुधार होगा। यह हिंसा या असामान्य व्यवहार के शुरुआती संकेतों का पता लगाने के लिए एडवांस वीडियो, ऑडियो और लिखित संदेश विश्लेषण का उपयोग करेगी। इससे सुरक्षाकर्मियों को तुरंत और प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया देने में मदद मिलेगी, जिससे स्टेडियम की पूरी सुरक्षा में सुधार होगा। बताया जा रहा है कि आरसीबी ने स्टाकू से साझेदारी की है, जो कई राज्य पुलिस बलों के साथ काम करने वाली भारतीय प्रौद्योगिकी फर्म है।
जानिए क्या है पूरा मसला
मालूम हो कि आईपीएल 2025 का फाइनल जीतने के बाद 4 जून 2025 को आरसीबी की खिताबी जीत के जश्न में हुई भगदड़ के दौरान लगभग 11 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से स्टेडियम में कोई भी मुकाबला नहीं खेला गया है। अभी तक यह निर्धारित नहीं हुआ है कि आरसीबी की टीम अपने आईपीएल 2026 के मुकाबले कौन से मैदान पर खेलेगी। कुछ दिनों पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आरसीबी अपने मैचों को पुणे के क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। हालांकि, अभी तक आरसीबी की तरफ से इस बारे में कुछ भी आधिकारिक नहीं हुआ है।






