Home टेक Artificial Intelligence: आज से 100 साल बाद 3025 में लड़कियां किस तरह...

Artificial Intelligence: आज से 100 साल बाद 3025 में लड़कियां किस तरह के कपड़ें पहनेंगी? एआई फोटो देखकर हिल जाएगा दिमाग!

Artificial Intelligence: ChatGPT एआई टूल से जब 100 साल बाद लड़कियां किस तरह के कपड़े पहनेंगी? यह सवाल पूछा गया तो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ने दिमाग घुमाने वाली फोटो बनाकर दिखाई।

0
Photo Credit: Google, Artificial Intelligence

Artificial Intelligence: आज जिस तरह से एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस काम कर रहा है, उस हिसाब से आने वाले 100 सालों में काफी कुछ बदल जाएगा। एआई ने आईटी से लेकर हेल्थ सेक्टर तक में अपनी छाप छोड़ दी है। आज अगर आपको कुछ भी सवाल पूछना होता है, तो एआई आपके लिए हाजिर है। बस आपको एक कमांड देनी है और कुछ ही सेकेंडों में जवाब आपके सामने आ जाता है।

बीते दिनों बहुत तेजी से घिबली ट्रेंड दुनियाभर में छाया था। घिबली एआई स्टूडियों स्टाइल पोट्रेट का हर कोई दीवाना हो गया था। हर कोई अपनी घिबली इमेज देखकर खुशी से झूम रहा था। घिबली इमेज में लड़कियों में काफी अच्छा क्रेज देखने को मिला था। मगर क्या आप जानते हैं कि आज से 100 साल बाद लड़कियां किस तरह के कपड़े पहनेंगी? इस सवाल का जवाब हमने ChatGPT से फोटो की मांग करते हुए पूछा, तो चैटजीपीटी ने हैरान करने वाली फोटो बनाकर दिखाई।

Artificial Intelligence की फोटो देखकर हो सकते हैं हैरान

आप सोच रहे होंगे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस काफी तेजी से विकसित किया जा रहा है। आज के समय में लोगों के पास ChatGPT के अलावा कई एआई टूल हो गए हैं। मगर चैटजीपीटी ने फोटो के जरिए बताया कि आज से 100 साल बाद 3025 में लड़कियां किस तरह के कपड़ें पहनेंगी। चैटजीपीटी की फोटो देखकर आपके होश उड़ सकते हैं। चैटजीपीटी द्वारा बनाई गई फोटो पर आपको यकीन नहीं होगा। एआई टूल ने फोटो में 4 लड़कियों का अवतार तैयार किया है। फोटो देखकर लग रहा है कि यह लड़कियां किसी हॉलीवुड फिल्म की हीरोइन हैं। ऐसे में चैटजीपीटी के मुताबिक, आज से 100 साल बाद 3025 में लड़कियां कुछ इस तरह के कपड़ें पहन सकती हैं।

देखें फोटो-

Photo Credit: ChatGPT

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस द्वारा दी गई जानकारी या फोटो पर यकीन करेंगे आप?

यहां पर आपको बता दें कि Artificial Intelligence द्वारा तैयार की गई फोटो को देखें तो इसमें पश्चिमी संस्कृति की झलक नजर आती है। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि आज से 100 साल बाद इंडिया में भी ChatGPT द्वारा बनाई गई फोटो की तरह ही लड़कियां कपड़ें पहनेंगी। चैटजीपीटी एआई टूल एक जेनरेटिव सिस्टम पर काम करता है। ऐसे में इसके द्वारा बनाई गई फोटो या किसी भी जानकारी पर पूरी तरह से भरोसा नहीं करना चाहिए।

Exit mobile version