---Advertisement---

Artificial Intelligence: अगले 5 सालों में इन 5 जॉब्स को खत्म कर देगा एआई, क्या बदलने वाला है रोजगार का नक्शा? जानें किसके ऊपर लटकी हुई है खतरे की तलवार

Artificial Intelligence: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आगामी 5 सालों में इन 5 नौकरियों को समाप्त कर सकता है। इससे भारतीय रोजगार की दिशा और आयाम बदल सकता है।

By: Amit Mahajan

On: मंगलवार, जनवरी 20, 2026 3:14 अपराह्न

Artificial Intelligence
Follow Us
---Advertisement---

Artificial Intelligence: अगर आप अभी नहीं समझ पाए हैं कि एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस किन सेक्टर्स में लोगों की नौकरियां खत्म कर सकता है, तो इस खबर को ध्यान से पढ़िए। पिछले 2 सालों के दौरान एआई की रफ्तार इतनी तेज रही है कि इसने सभी क्षेत्रों में अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी है। भारत में अगले 5 वर्षों के दौरान एआई इन 5 नौकरियों को समाप्त कर देगा। ऐसे में आपको इसके बारे में जरूर समझना चाहिए।

Artificial Intelligence: डेटा एंट्री करने वाले पर पड़ेगा प्रभाव

भारत में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कम स्किल वाली इंडस्ट्री को सबसे पहले निशाना बना सकता है। इसमें डेटा एंट्री की नौकरी भी शीर्ष पर आती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी कुछ कंपनियों में एआई पावर्ड के जरिए डेटा एंट्री का काम किया जा रहा है। ऐसे में आने वाले 5 सालों में एआई पूरी तरह से इंसानों को रिप्लेस कर सकता है।

ड्राइवर्स और डिलीवरी वकर्स

भारत में कई कंपनियां सेल्फ ड्राइविंग गाड़ियों पर काम कर रही हैं। साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पावर्ड ड्रोन को भी तेजी से विकसित किया जा रहा है। ऐसे में ड्राइवर्स और डिलीवरी करने वालों की जॉब्स पर खतरा मंडरा रहा है।

एचआर प्रोफेशनल्स

इंडिया में अगले 5 सालों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इतना ताकतवर हो सकता है कि वह कंपनियों में कर्मचारियों की भर्ती और टैलेंट जांचने का काम कर सकता है। ऐसे में एचआर मैनेजर्स और प्रोफेशनल्स की नौकरी खत्म हो सकती है।

कस्टमर्स सर्विस की जॉब हो सकती है खत्म

भारत में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से कई कंपनियों ने कस्टमर्स सर्विस को मैनेज करना शुरू कर दिया है। अब लोगों की शिकायतों को और सुझावों को एआई की सहायता से समझा जा रहा है। इससे कस्टमर्स सर्विस में नौकरी करने वाले लोगों पर असर पड़ सकता है।

फैक्ट्री कर्मचारियों पर खतरा

इसके अलावा, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस देशभर की फैक्ट्रियों में इंसानों को रिप्लेस कर सकता है। मौजूदा दौर में कई कंपनियों में रोबोटिक्स या एआई के जरिए प्रोडक्ट का उत्पादन किया जाता है। ऐसे में यह स्थिति आगामी 5 सालों में और बढ़ सकती है।

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से डरे नहीं, सहायक बनाएं

हालांकि, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को अगर एक सहायक के तौर पर लिया जाए, तो यह कई लोगों को नौकरियों में नए अवसर प्रदान करने वाला बन सकता है। साथ ही लोगों को अपने कौशल में काफी सुधार करना होगा, ताकि एआई से डर नहीं, बल्कि उसे अपनाकर खुशी हो।

Amit Mahajan

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Bhagwant Mann

जनवरी 20, 2026

Bhagwant Mann

जनवरी 20, 2026

Realme P4 Power 5G

जनवरी 20, 2026

CM Bhagwant Mann

जनवरी 20, 2026

Donald Trump

जनवरी 20, 2026

RRB Group D Recruitment 2026

जनवरी 20, 2026