Artificial Intelligence: इंडिया की साइबर सिटी यानी गुरुग्राम अक्सर अपने भारी ट्रैफिक जाम और सड़कों की बदहाली के लिए जानी जाती है। मानसून के दौरान जरा सी बारिश से हरियाणा का गुरुग्राम पानी से भर जाता है। ऐसे में रोजाना सड़क मार्ग से सफर करने वाले सैंकड़ों लोगों को भारी परेशानी होती है। मगर एक ताजा जानकारी आपको खुश कर सकती है। दरअसल, गुरुग्राम में अब एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सड़कों की जांच करेगा। साथ ही जहां पर मरम्मत की जरूरत होगी, उस लोकेशन की पहचान करेगा।
Artificial Intelligence से होगा गुरुग्राम की सड़कों का रखरखाव
‘Hindustan’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम नगर निगम ने सड़कों पर मौजूद गड्डे और अतिक्रमण की पहचान करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद लेने का कदम उठाया है। इस कड़ी में गुरुग्राम नगर निगम ने 2 आईटी कंपनियों ‘नगारों’ और ‘रोड एथेना’ के साथ करार किया है। रिपोर्ट के अनुसार, नगर निगम की इस नई पहले से गुरुग्राम की सड़कों का रखरखाव अब इंसानों द्वारा नहीं, बल्कि एआई द्वारा होगा। इससे सड़कों की स्थिति बदल जाएगी। साथ ही रोजाना गुरुग्राम की सड़कों पर सफर करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। बताया जा रहा है कि इस नई पहल की शुरुआत गुरुग्राम के वार्ड नंबर 21 और 27 से होगी।
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और हाई रिजॉल्यूशन कैमरे मिलकर करेंगे सड़कों को बढ़िया
रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम नगर निगम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस एक वाहन सड़कों पर उतारा गया है। इस हाईटेक वाहन में हाई रिजॉल्यूशन वाले कैमरों को सेट किया गया है। यह कैमरे सड़कों पर मौजूद गड्डों, अतिक्रमण, जानवरों की मौजूदगी और फुटपाथ का हाल रिकॉर्ड करेगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गुरुग्राम नगर निगम की इस खास पहल से सड़कों पर यात्रियों को पहले से काफी ज्यादा सुरक्षा और बढ़िया क्वॉलिटी की रोड मिलेगी। इसके साथ ही गुरुग्राम की सड़कों को कब और किस एजेंसी द्वारा तैयार किया गया था। यह सारी जानकारी निगमों के पास मौजूद रहेगी। गुरुग्राम नगर निगम के पास सारा डेटा रहेगा, तो इससे आने वाले समय में सड़कों को सुधारने में बहुत आसानी होगी।