Baby Grok: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के सेक्टर में Elon Musk ने काफी बड़े कदम उठाएं हैं। ऐसे में एलन मस्क ने अब ऐसा खास ऐलान कर दिया है, जिससे दुनियाभर के बच्चोंं को बड़ी सुविधा मिल सकती है। जी हां, दरअसल, एलन मस्क की xAI कंपनी बेबी ग्रोक लाएगी। एलन मस्क ने आधिकारिक तौर पर खुद इसकी घोषणा की है। एक्सएआई बेबी ग्रोक के नाम से बच्चों के लिए एआई लाएगा। बताया जा रहा है कि इस एआई टूल को खास तौर पर किड्स फ्रेंडली एआई टूल के तौर पर विकसित किया जाएगा। बेबी ग्रोक को ग्रोक एआई टूल का ही किड्स वर्जन बताया जा रहा है।
Baby Grok में मिल सकता है सरल इंटरफेस
मौजूदा वक्त में कई सारे एआई चैटबॉट हैं, मगर अभी तक कोई भी एआई टूल किड्स बेस्ड कंटेंट नहीं देता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Elon Musk का बेबी ग्रोक एआई टूल बच्चों को पढ़ाई और उनकी एजुकेशन ट्रेनिंग में मदद कर सकता है। एलन मस्क की एआई कंपनी xAI बेबी ग्रोक को इस तरह से डिजाइन करेगी कि उसका पूरा इंटरफेस बच्चों के लिए काफी सुरक्षित होगा।
बेबी ग्रोक बढ़ा सकता है ChatGPT और Gemini AI की टेंशन
वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Elon Musk का Baby Grok एआई टूल आते ही ChatGPT और Gemini AI टूल की टेंशन बढ़ा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में कोई भी एआई टूल बच्चों के कंटेंट प्रोवाइड नहीं करता है। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एलन मस्क अपने बेबी ग्रोक के जरिए दुनिया की एक बड़ी मार्केट पर कब्जा कर सकते हैं। उधर, सोशल मीडिया पर बेबी ग्रोक के आधिकारिक ऐलान के बाद काफी अच्छी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कई यूजर्स बेबी ग्रोक के ऐलान पर अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आने वाले वक्त में ChatGPT और Gemini AI टूल भी किड्स फ्रेंडली एआई चैटबट लाने की घोषणा कर सकते हैं।
बेबी ग्रोक में मिल सकते हैं ये फीचर्स
बता दें कि अभी तक Baby Grok के किसी भी फीचर की कोई सूचना नहीं है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Elon Musk बच्चों के एआई टूल में कई खास खूबियों को शामिल कर सकते हैं। बेबी ग्रोक एआई टूल के जरिए बच्चे खुद ही कई बेसिक सवालों के जवाब खोज सकेंगे। साथ ही काफी हद तक रीजनिंग को भी शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें वॉयस कमांड और लाइव ट्रांसलेशन जैसी हाईटेक सुविधाएं भी देखने को मिल सकती हैं। फिलहाल एलन मस्क ने बेबी ग्रोक के किसी भी फीचर या डेट की सूचना नहीं दी है।