शनिवार, मई 18, 2024
होमटेकBest 5 Filter Glasses: घंटों लैपटॉप और कंप्यूटर पर काम करने वालों...

Best 5 Filter Glasses: घंटों लैपटॉप और कंप्यूटर पर काम करने वालों के लिए वरदान हैं ये Filter Glasses, नहीं होगी आंखों में कोई दिक्कत

Date:

Related stories

Best 5 Filter Glasses: हमारा ज्यादातर समय लैपटॉप और कंप्यूटर के सामने बीतता है। जब ऑफिस में होते हैं तो 8-9 घंटे लगातार स्क्रीन पर देखकर काम कर रहे होते हैं तो वहीं जब ठिकाना घर होता है तो आंखे फोन से चिपकी रहती हैं। ऐसे में आंखों को सुरक्षित रखने का मसला काफी बड़ा हो जाता है। अगर आप भी आंखों को सुरक्षित रखने के लिए फिल्टर ग्लास तलाश रहे हैं तो आपके लिए यहां Best 5 Filter Glasses बताए गए हैं। जो आपकी आंखों को काफी हद तक सुरक्षित रखने का काम करेंगे। तो चलिए इनके बारे में आपको बता देते हैं।

आंखों को सुरक्षित रखता है फिल्टर ग्लास

बता दें, ब्लू रे एक तरह का खास चश्मा होता है जिसको लगाकर काम करने से आंखों पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है। इसमें कंप्यूटर या लैपटॉप से निकलने वाली किरणों को खत्म करने की क्षमता होती है। इसको आंखों पर लगाकर अगर आप स्क्रीन पर काम करते हैं तो आपकी आंखें भी नहीं दुखती हैं।

सस्ते कीमत में आते हैं ये बेस्ट फिल्टर ग्लासेस

वैसे तो मार्केट और ई-कॉमर्स साइट्स पर ढेरों विकल्प मौजूद हैं लेकिन आपके Jubleelens Premium Pro Glasses, GLEBIX Eye Protection Glasses  और RYNOCHI Unisex Blue light filter glasses ये कुछ ऐसे विकल्प हैं। जो सस्ते में बढ़िया साबित हो सकते हैं। इन दोनों ही लेंसस को आप कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अच्छी बात है ये कॉम्पैक्टिबिलटी के लिहाज से कैरी किए  जा सकते हैं।

ये भी हैं बढ़िया विकल्प

इस तरह के लेंस लेंसकार्ट कंपनी की तरफ से भी पेश किए जाते हैं। LENSKART BLU Zero Power Blue Cut Computer Glasses ये ऐसा फिल्टर ग्लास है। जो 679 रूपये की कीमत में आता है। इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network/Website/Writer किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network/Website/Writer किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories