सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकChatGPT 5: OpenAI अपने नए AI मॉडल में दे सकता है ये...

ChatGPT 5: OpenAI अपने नए AI मॉडल में दे सकता है ये 5 खास फीचर्स, पलक झपकते हो जाएंगे कई मुश्किल टास्क; जानें डिटेल्स

Date:

Related stories

Artificial Intelligence: ये हैं 5 मुफ्त AI ऐप्स जो 2025 में आपको बंपर कमाई करने में कर सकते हैं मदद; यहां जानें पूरी डिटेल

Artificial Intelligence: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की पहुंच आजकल...

ChatGPT 5: लोकप्रिय चैटबॉट बनाने वाली कंपनी OpenAI बीते कुछ दिनों से अपकमिंग चैटजीपीटी 5 एआई मॉडल को लेकर चर्चा में बनी हुई है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ओपनएआई अपने आगामी एआई मॉडल में 5 आलीशान फीचर्स को जोड़ सकती है। हालांकि, अभी तक ओपनएआई ने चैटजीपीटी 5 एआई मॉडल के किसी भी फीचर की कोई डिटेल साझा नहीं की है। मगर फिर भी सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की अफवाहें उड़ रही हैं। आइए जानते हैं चैटजीपीटी 5 की संभावित 5 खुबियां।

ChatGPT 5 में धूम मचाएगी एडवांस रीजनिंग

लेटेस्ट लीक के मुताबिक, OpenAI अपने अपकमिंग चैटजीपीटी 5 मॉडल में कई ऐसी खूबियों को जोड़ सकता है, जिससे लोगों के कई काम चुटिकियों में पूरे हो जाएंगे। चैटजीपीटी 5 में एडवांस रीजनिंग को शामिल किया जाएगा। इससे यह एआई मॉडल भारी-भरकम लॉजिक के कामों को आसानी से कर सकेगा। साथ ही इसमें पीएचडी लेवल की एफिशियंसी मिलने की संभावना है।

ChatGPT 5 में मिलेगा मल्टीमॉडल फीचर

जानकारी के मुताबिक, अपकमिंग चैटजीपीटी 5 एआई मॉडल में मल्टीमॉडल की सुविधा को जोड़ा सकता है। इस फीचर की मदद से इमेज से वीडियो प्रोसेसिंग का काम काफी आसान हो सकता है।

ChatGPT 5 में आ सकती है बड़ी मेमोरी

लीक्स के अनुसार, आगामी चैटजीपीटी 5 एआई मॉडल में GPT-4o एआई मॉडल की तुलना में दोगुनी मेमोरी मिलेगी। ऐसे में इसकी कार्यक्षमता लंबे टाइम तक चल सकती है।

चैटजीपीटी 5 में मिल सकता है ऑटोनॉमस एजेंट

जानकारी के मुताबिक, ChatGPT 5 एआई मॉडल में ऑटोनॉमस एजेंट आने की संभावना है। ऑटोनॉमस एजेंट यूजर्स के इंटरफेयर के बिना ही कई कठिन टास्क को पूरा कर सकेंगे।

चैटजीपीटी 5 में मिल सकते हैं 3 एडिशन

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ChatGPT 5 में एक फ्लैगशिप मॉडल, एक मिनी और एक नैनो मॉडल API के जरिए एंटरप्राइज और डेवलेपर्स का काफी काम आसान हो सकता है।

चैटजीपीटी 5 पर OpenAI प्रमुख Sam Altman ने क्या कहा?

ओपनएआई हेड Sam Altman ने हाल ही में अपनी एक्स यानी ट्विटर पोस्ट में आगामी एआई मॉडल को लेकर कुछ खास जानकारी दी है। ओपनएआई ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘अगले कुछ महीनों में हमारे पास लॉन्च करने के लिए ढेर सारी चीजें हैं। नए मॉडल, उत्पाद, फीचर्स और भी बहुत कुछ। कृपया कुछ संभावित रुकावटों और क्षमता की कमी के बावजूद हमारा साथ दें। हालांकि यह थोड़ा अनिश्चित हो सकता है, हमें लगता है कि हमने आपके लिए जो बनाया है, वह आपको बहुत पसंद आएगा!’

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories