Home टेक ChatGPT Down: चैटजीपीटी से बेहतर हैं, ये 5 AI चैटबॉट्स, रोजाना के...

ChatGPT Down: चैटजीपीटी से बेहतर हैं, ये 5 AI चैटबॉट्स, रोजाना के काम से लेकर मुश्किल टास्क को भी मिनटों में कर देंगे खत्म; जानें डिटेल्स

ChatGPT Down: बुधवार सुबह से चैटजीपीटी डाउन होने की जानकारी सामने आने लगी। इसके बाद कई यूजर्स को चैटजीपीटी इस्तेमाल करने में परेशानी हुई। ऐसे में आप चैटजीपीटी की बजाय इन 5 AI चैटबॉट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ChatGPT Down
Photo Credit: Google, ChatGPT Down

ChatGPT Down: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ने लोगों का काफी काम आसान कर दिया है। यही वजह है कि जब भी एआई चैटबॉट्स में कोई तकनीकी खराबी आती है, तो यूजर्स को बहुत दिक्कत होती है। फेमस एआई चैटबॉट चैटजीपीटी डाउन फिलहाल परेशानी से जूझ रहा है। ऐसे में कई लोग चैटजीपीटी के विकल्प तलाश रहे हैं। चलिए जानते हैं चैटजीपीटी से बेहतर एआई चैटबॉट्स के ऑप्शन्स। जो आपके रोजाना के काम और कठिन टास्क को चुटकियों में पूरा कर सकते हैं।

ChatGPT Down: Anthropic AI

अगर आपका भी चैटजीपीटी डाउन होने के बाद काम रुक गया है, तो Anthropic चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि यह क्लाउड एआई चैटबॉट है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसका यूज बिल्कुल मुफ्त है। इस एआई टूल में टेक्स्ट, इमेज और अन्य फॉर्मेट का इस्तेमाल करके यूजर्स आसानी से चैटबॉट के साथ बातचीत कर सकते हैं। इसमें क्रिएटिव राइटिंग और क्लाउड एआई की सुविधा लोगों के काम आसान कर सकती है।

ChatGPT Down: Agent X AI

Agent X AI चैटबॉट चैटजीपीटी डाउन होने पर आपके काम आ सकता है। आपको जानकर यकीन नहीं होगा कि इस एआई टूल की मदद से आप खुद का चैटबॉट क्रिएट कर सकते हैं। साथ ही एआई टूल को कस्टमाइज भी करने की सुविधा मिलती है। एआई चैटबॉट का बिहेवियर पूरी तरह से यूजर्स के नियंत्रण में रहता है। इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को एक साथ कई सारे चैटबॉट इंजन मिल सकते हैं। इसे चलाने की कोई तकनीकी ज्ञान या कोडिंग की जरूरत नहीं है। इसका यूज बिल्कुल मुफ्त है।

चैटजीपीटी डाउन: Perplexity AI

Perplexity AI चैटबॉट ChatGPT Down होने पर बहुत उपयोगी हो सकता है। इस एआई चैटबॉट का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ा है। यह एक फेमस एआई सर्च इंजन की तरह काम करता है। इस चैटबॉट में एकसाथ GPT-4, क्लाउड 3 सॉनेट और GPT3.5 के साथ एआई की कई बढ़िया सर्विस मिल सकती है। इसे यूजर्स मुफ्त में भी यूज कर सकते है। अगर अधिक फीचर्स चाहिए, तो पेड वर्जन भी उपलब्ध है। इसके लिए यूजर्स को 2 डॉलर प्रति महीना चुकाना होगा।

चैटजीपीटी डाउन: Mistral Le Chat AI

Mistral Le Chat AI टूल ChatGPT Down होने के बाद इस्तेमाल करने के लिए बेस्ट विकल्प है। इस चैटबॉट में रोजाना के कामों के साथ कई कठिन सवालों के जवाब सटीकता के साथ मिल सकते हैं। अगर आपको टेक्नोलॉजी की अच्छी जानकारी नहीं है, फिर भी यह एआई टूल आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

चैटजीपीटी डाउन: Google Gemini AI

Google Gemini AI टूल भारत समेत दुनियाभर में लोकप्रिय है। ChatGPT Down होने के बाद काफी लोग इस एआई टूल का इस्तेमल करेंगे। Google Gemini AI को पहले बार्ड एआई कहते थे। मार्च 2023 में लॉन्च होने के बाद इस एआई टूल ने काफी एडवांस फीचर्स को जोड़ा है। इस टूल की मदद से रोजाना के कई सवालों को मिनटों में हल किया जा सकता है। साथ ही यह एआई चैटबॉट पूरी तरह से फ्री है।

चैटजीपीटी डाउन के बाद यूजर्स को आई कई दिक्कतें

इंटरनेट पर कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को करीब 10 बजे के करीब ChatGPT Down होने की खबरें सामने आने शुरू हुईं। करीब 88 फीसदी लोग चैटजीपीटी का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में आप ऊपर बताए गए इन एआई चैटबॉट्स का यूज कर सकते हैं। यह एआई टूल्स चैटजीपीटी की तुलना में यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान कर सकते हैं।

Exit mobile version