Internet: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की बढ़ती रफ्तार के बीच इंटरनेट की दुनिया से एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल, जापान के एनआईसीटी यानी नेशनल सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी संस्थान के अनुसार, जापान ने इंटरनेट स्पीड का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। एनआईसीटी के मुताबिक, जापान ने इंटरनेट स्पीड को 1.02 Pbps पेटाबिट प्रति सेकंड तक छू लिया है। जानकारी के मुताबिक, इंटरनेट की यह गति इतनी तेज है कि सिर्फ एक सेकेंड में Netflix पर मौजूद इंग्लिश वर्जन की पूरी मूवी लाइब्रेरी को हजारों बार डाउनलोड किया जा सकता है।
Internet स्पीड के मामले में कहां खड़ा है भारत
वहीं, जापान ने इंटरनेट के वर्ल्ड में ऐसा महारिकॉर्ड बना दिया है, जिससे हर कोई हैरान हो गया है। अगर वर्तमान आंकड़ों पर गौर करें, तो जापान की इंटरनेट स्पीड भारत से 16 मिलियन गुना फास्ट है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिया में औसत इंटरनेट स्पीड 63.55 Mbps है। उधर, जापान ने इंटरनेट स्पीड के मामले में पावरफुल देश अमेरिका को भी चिंता में डाल दिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में एवरेज इंटरनेट स्पीड के मुकाबले जापान की इंटरनेट 3.5 मिलियन गुना ज्यादा तेज है। एनआईसीटी ने इंटरनेट स्पीड का महारिकॉर्ड बनाने के बाद बयान जारी किया है। एनआईसीटी ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य यह दिखाना था कि वर्तमान बुनियादी ढांचे का उपयोग करके लंबी दूरी पर अत्यधिक उच्च गति वाला इंटरनेट प्राप्त किया जा सकता है।’
इंटरनेट की दुनिया में जापान ने मचाया तहलका
एनआईसीटी के मुताबिक, इंटरनेट की दुनिया में इतनी अधिक स्पीड पाने के लिए सुमितोमो इलेक्ट्रिक और यूरोप के कई रिसर्चर्स ने अपना योगदान दिया है। रिसर्च लैब में इन्होंने 19 कोर वाली स्पेशल ऑप्टिकल केबल फाइबर का इस्तेमाल किया है। प्रयोग के दौरान रिसर्चर्स ने लगभग 1808 किलोमीटर दूर इंटरनेट डेटा सेंड किया। प्रयोग के दौरान केबल फाइबरों का साइज वर्तमान समय में इस्तेमाल होने वाली फाइबर केबल जितना ही है। इन केबलों के जरिए 1.86 एक्साबिट्स तक इंटरनेट डेटा को ट्रांसफर किया गया।
इस इंटरनेट गति के साथ यूजर्स 8K रेजॉल्यूशन वाली वीडियो को प्रति सेकेंड कई बार आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि इतनी फास्ट इंटरनेट स्पीड का काम एआई के जरिए डेटा ट्रांसफर करने में उपयोगी साबित हो सकता है। हालांकि, एनआईसीटी ने अभी तक नहीं बताया है कि इस फास्ट इंटरनेट स्पीड को पब्लिक के लिए कब तक पेश किया जाएगा।