Artificial Intelligence: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ने लोगों की लाइफ को काफी सुगम बना दिया है। कई घंटों के काम अब मिनटों में पूरे हो जाते हैं। एआई का बढ़ता दायरा हर सेक्टर को फायदा पहुंचाने का काम कर रहा है। ऐसे में एआई के जरिए क्या हर महीने मोटी कमाई की जा सकती है? आपको बता दें कि आज के टाइम में यह संभव है। अगर आप अपनी कम इनकम वाली नौकरी और घाटे वाले बिजनेस से परेशान हो गए हैं, तो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से अच्छी कमाई कर सकते हैं। आगे खबर में 5 एआई टूल्स की जानकारी दी गई है।
Artificial Intelligence: Pictory AI
Pictory आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल आपके लिए काफी काम का साबित हो सकता है। इस टूल के जरिए किसी भी टेक्स्ट, ब्लॉग को कुछ ही मिनटों में वीडियो में कंवर्ट किया जा सकता है। ऐसे में आप यूट्यूब शॉट्स, इंस्टाग्राम रील्स और फेसबुक की शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं। इन वीडियो के माध्यम से किसी भी विषय पर जानकारी शेयर कर सकते हैं। यूट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म पर मोनेटाइजेशन होने के बाद महीने का 20 से 40000 रुपये कमा सकते हैं।
Artificial Intelligence: Canva AI
Canva AI टूल एक बढ़िया ऑप्शन है। इस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल में डिजाइन टेम्प्लेट्स आपको ग्राफिक्स में एक्सपर्ट बना सकते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया मैनेजमेंट, कंपनी लोगो और कई प्रोजेक्ट के लिए 2000 रुपये प्रति प्रोजेक्ट ले सकते हैं। ऐसे में महीने में 20 से 30000 रुपये तक की इनकम जेनरेट हो सकती है।
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस: Kaiber AI
Kaiber Artificial Intelligence टूल से ऑडियो और टेक्स्ट आर्ट को वीडियो में कंवर्ट किया जा सकता है। ऐसे में क्रिएटिव एनएफटी वीडियो, म्यूजिक वीडियो के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रील्स और शॉट्स के जरिए भी महीने का 20 से 30000 रुपये तक कमा सकते हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस: SurferSEO AI
SurferSEO एआई टूल के जरिए आप अपनी वेबसाइट को SEO का इस्तेमाल करके ऊपर उठा सकते हैं। ऐसे में इस Artificial Intelligence टूल के जरिए SEO का काम करके महीने का 50000 रुपये तक अर्जित कर सकते हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस: Leonardo AI
Leonardo AI टूल गेम डेवलेपमेंट में काफी उपयोगी हो सकता है। इसके जरिए हाई प्रोफाइल आर्ट और प्रिंट आर्ट को तैयार कर सकते हैं। इस Artificial Intelligence टूल के जरिए हर ऑर्डर पर 1000 से 5000 रुपये तक कमा सकते हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल्स से बंपर कमाई का अवसर
इन सभी Artificial Intelligence का इस्तेमाल करके आप हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं। अगर आप फ्रीलांसर या क्रिएटर्स है, तो इन एआई टूल्स का उपयोग आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।