Home टेक OnePlus Nord CE5 5G स्मार्टफोन खरीदें और पाएं Jio Postpaid पर 2250...

OnePlus Nord CE5 5G स्मार्टफोन खरीदें और पाएं Jio Postpaid पर 2250 रुपये तक का लाभ, जिंदगी आसान बना देंगे ये धुरंधर AI फीचर्स

OnePlus Nord CE5 5G: वनप्लस नोर्ड सीई5 5जी स्मार्टफोन को आधिकारिक वेबसाइट से खरीदने पर 2250 रुपये तक का लाभ मिल सकता है। इस फोन में बेहद ही कमाल के एआई फीचर्स दिए गए हैं।

Photo Credit: OnePlus, OnePlus Nord CE5 5G

OnePlus Nord CE5 5G: वनप्लस ने बीते कुछ महीनों में अपने ग्राहकों को बांधकर रखा है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि वनप्लस ने एक के बाद एक कई धाकड़ स्मार्टफोन पेश किए हैं। वनप्लस 13 स्मार्टफोन सीरीज के बाद अब हाल ही में नोर्ड 5 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च किया था। अगर आप वनप्लस नोर्ड सीई5 5जी मोबाइल को परचेज करना चाहते हैं, तो यही सही टाइम है। फोन मेकर अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बढ़िया डील ऑफर कर रही है। इस डील में 2250 रुपये तक का लाभ मिल सकता है।

OnePlus Nord CE5 5G Price in India

फोन निर्माता के मुताबिक, आधिकारिक वेबसाइट पर बताया गया है कि वनप्लस नोर्ड सीई5 5जी मोबाइल को खरीदने पर Jio Postpaid पर 2250 रुपये तक का फायदा मिल सकता है। इसके 8GB RAM और 256GB ROM वाले Nexus Blue कलर वेरिएंट का दाम 26999 रुपये है। वनप्लस नोर्ड सीई5 5जी की इंडिया में कीमत अन्य डील्स का फायदा लेने के बाद कम हो सकती है। मगर इस दौरान ग्राहकों को कुछ शर्तों को पूरा करना होगा।

Photo Credit: OnePlus

OnePlus Nord CE5 5G Specifications

स्मार्टफोन मेकर के मुताबिक, वनप्लस नोर्ड सीई5 5जी मोबाइल में वनप्लस एआई को शामिल किया गया है। इसमें यूजर्स को कई सारी एआई खूबियां देखने को मिलती हैं। एआई राइटर, एआई परफेक्ट शॉट, एआई अनब्लर, वनप्लस एआई समेत कई फीचर्स लोगों की लाइफ को सुगम बना सकते हैं। वनप्लस नोर्ड सीई5 5जी की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसके एआई फंक्शन्स किसी को भी दीवाना बना सकते हैं।

स्पेक्सवनप्लस नोर्ड सीई5 5जी
चिपसेटMediaTek Dimensity 8350
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.77 इंच
बैटरी7100mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा16MP
रिफ्रेश रेट120Hz

वनप्लस नोर्ड सीई5 5जी में पावरफुल प्रोसेसर

कंपनी के अनुसार, OnePlus Nord CE5 5G स्मार्टफोन की पहली सेल 12 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है। वनप्लस नोर्ड सीई5 5जी मोबाइल में बड़ी क्षमता वाली 7100mAh की बैटरी पावर दी गई है। फोन को चार्ज करने के लिए 80W का वायर्ड फास्ट चार्जर मिलता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट को जोड़ा गया है। यह प्रोसेसर काफी बढ़िया स्पीड और परफॉर्मेंस प्रदान कर सकता है।

Exit mobile version