Thursday, April 24, 2025
HomeटेकChatGPT Ghibli Cyber Attack: खबरदार! क्या आप भी खुशी-खुशी बना रहे हैं...

ChatGPT Ghibli Cyber Attack: खबरदार! क्या आप भी खुशी-खुशी बना रहे हैं घिबली स्टाइल इमेज? हो सकता है बंटाधार, ​​साइबर फ्रॉड से बचने में काम आएंगे ये टिप्स

Date:

Related stories

ChatGPT Ghibli Cyber ​​Attack: इन दिनों सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चैटजीपीटी घिबली ही छाया हुआ है। अगर आप टेक की खबरों पर नजर रखते हैं, तो आपको पता होगा कि GPT 4o का लेटेस्ट वर्जन ने कितनी तेजी से लोगों को अपना दीवाना बनाया है। अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि ओपनएआई ने GPT 4o के नए वर्जन के तहत चैटजीपीटी घिबली एआई इमेज जेनरेटर टूल को हाल ही में लॉन्च किया था।

इस एआई इमेज जेनरेटर टूल के जरिए चुटकियों में स्टूडियो स्टाइल इमेज बनाई जा सकती है। मगर इसका इस्तेमाल करने वालों पर चैटजीपीटी घिबली साइबर अटैक का खतरा मंडरा रहा है। जी हां, अगर आपने इसका यूज किया है, तो आप Cyber Fraud का शिकार हो सकते हैं। यह एक नए तरह का साइबर फ्रॉड साबित हो सकता है।

ChatGPT Ghibli Cyber ​​Attack से आपकी प्राइवेसी हो सकती है भंग

साइबर फ्रॉड के इस नए तरीके में अगर आप फंस गए, तो आपका भारी-भरकम नुकसान हो सकता है। आपने अभी तक चैटजीपीटी घिबली एआई इमेज जेनरेटर टूल का इस्तेमाल नहीं किया है, तो आपको इसे यूज करने से पहले सोचना चाहिए। वहीं, अगर आप इसका उपयोग कर चुके हैं, तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है। अगर आप चैटजीपीटी घिबली का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप अनजाने में अपनी प्राइवेट फोटो का एक्सेस चैटजीपीटी को दे रहे हैं। ऐसे में आपकी फोटो के साथ आने वाले समय में क्या होगा? क्या आपकी फोटो चैटजीपीटी एआई टूल के साथ सुरक्षित रहेगी? यूजर्स की फोटो का यूज ओपनएआई अपने एआई मॉडल की ट्रेनिंग में इस्तेमाल कर सकता है।

चैटजीपीटी आपकी फोटो को स्टोर करता है। साथ ही किसी के साथ शेयर भी कर सकता है। ऐसे में आपकी फोटो का गलत उपयोग संभव है। चैटजीपीटी घिबली साइबर अटैक के लपेटे में आप भी आ सकते हैं। यही वजह है कि चैटजीपीटी घिबली पर स्टूडियो स्टाइल पोट्रेट बनाने से पहले एक बार अपनी प्राइवेसी के बारे में सोच लें। लापरवाही बरतने पर आप Cyber Fraud के जाल में फंस सकते हैं। कोई भी आपकी फोटो के जरिए किसी अनुचित कार्य को अंजाम दे सकता है।

चैटजीपीटी घिबली साइबर अटैक से बचने में काम आएंगे ये टिप्स

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ChatGPT Ghibli Cyber ​​Attack से बचने के लिए कुछ आसान तरीकों को मानना होगा। अगर आप चैटजीपीटी घिबली का इस्तेमाल करना जारी रखना चाहते हैं, तो अपनी फोटो को अपलोड करने से बचें। इसके बजाय किसी आर्ट या कार्टून वाली इमेज का यूज करें। अगर आप इस Cyber Fraud से सुरक्षित रहना चाहते हैं, तो अपने फोन में फेस डिटेक्शन तकनीक का इस्तेमाल करने के बजाय पासवर्ड या पिन का यूज करें। इसके अलावा अपने फोन में यह चेक करें कि डिवाइस के किस ऐप को कैमरा एक्सेस दिया गया है। अगर जरूरी नहीं है, तो उस परमिशन को हटा दें। इस तरह से आप साइबर फ्रॉड के खतरे को कम कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories