Home टेक ChatGPT Ghibli इमेज जेनरेटर से कैसे होगा कंटेंट क्रिएटर्स को बड़ा फायदा,...

ChatGPT Ghibli इमेज जेनरेटर से कैसे होगा कंटेंट क्रिएटर्स को बड़ा फायदा, जानें 5 सुपर बेनिफिट्स

ChatGPT Ghibli: ओपनएआई ने GPT-4o के एडवांस वर्जन चैटजीपीटी घिबली को धमाकेदार खूबियों के साथ उतार दिया है। इस इमेज जेनरेटर से कंटेंट क्रिएटर्स को बड़ा फायदा हो सकता है। जानें 5 सुपर बेनिफिट्स।

0
ChatGPT Ghibli
Photo Credit: Google

ChatGPT Ghibli: ओपनएआई के नए इमेज टूल चैटजीपीटी घिबली ने मार्केट में आते ही लोगों के दिलों को जीत लिया है। जी हां, OpenAI ने GPT-4o को धांसू खूबियों के साथ उतारा और कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर यह छा गया। माना जा रहा है कि आज से पहले तक इस तरह की किसी भी तकनीक का इस्तेमाल नहीं हुआ है। GPT-4o को अब तक का सबसे एडवांस वर्जन मिला है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्टूडियो स्टाइल घिबली एआई इमेज जेनरेटर द्वारा बनाई गई फोटोज काफी हैरान करने वाली नजर आती है। यही वजह है कि, जिसने भी घिबली एआई इमेज को देखा, वो इस धमाकेदार एआई टूल का दीवाना हो गया। ये एआई टूल कंटेंट क्रिएटर्स को काफी फायदा पहुंचा सकता है। आइए जानते हैं, इसके 5 खास लाभ।

ChatGPT Ghibli कला प्रदर्शन में बनेगा सहायक

अगर आप कंटेंट क्रिएटर हैं, तो GPT-4o का एडवांस वर्जन चैटजीपीटी घिबली आपका काम आसान कर सकता है। OpenAI ने दावा किया है कि चैटजीपीटी घिबली GPT-4o अब तक का सबसे लेटेस्ट और हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस वर्जन है। ओपनएआई के मुताबिक, चैटजीपीटी घिबली लैंग्वेज मॉडल का सबसे जरूरी पार्ट होना चाहिए था। ऐसे में हम इसे काफी समय से तैयार कर रहे थे। इस एआई टूल के जरिए कंटेंट क्रिएटर अपनी आर्ट का प्रदर्शन काफी कम मेहनत के साथ आसानी से कर सकते हैं।

ChatGPT Ghibli से बेहतर होगी क्रिएटिविटी

OpenAI के GPT-4o एआई इमेज जेनरेशन टूल की मदद से कंटेंट क्रिएटर पहले से ज्यादा आसान तरीके से अपनी क्रिएटिविटी उजागर कर सकते हैं। अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि अभी तक चैटजीपीटी के जरिए सिर्फ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के आधार पर इमेज जेनरेट की जा सकती थी। मगर अब ओपनएआई के GPT-4o के एडवांस वर्जन चैटजीपीटी घिबली के जरिए इमेज क्रिएटिविटी में काफी सुधार देखने को मिल सकता है।

ChatGPT Ghibli बनाएगा एक्युरेट और यूजफुल फोटो

OpenAI ने दावा किया है कि चैटजीपीटी घिबली के एडवांस वर्जन की मदद से GPT-4o सिर्फ स्टाइलिश फोटो तैयार नहीं करेगा। बल्कि उन्हें काम की फोटो के तौर पर बनाएगा। अगर चैटजीपीटी घिबली द्वारा तैयार की गई फोटो यूजफुल होगी, तो इससे कंटेंट क्रिएटर्स को काफी लाभ हो सकता है। ओपनएआई ने इसे लिए एक वीडियो भी बनाया है, जिसे देखकर कंटेंट क्रिएटर्स यह समझ सकते हैं कि यह एआई इमेज जेनरेटर किस तरह से काम करता है।

ChatGPT Ghibli की एक फोटो सबकुछ करेगी बयां

आपको बता दें कि GPT-4o का एडवांस वर्जन चैटजीपीटी घिबली कंटेंट क्रिएटर्स को जबरदस्त लाभ पहुंचा सकता है। OpenAI ने दावा किया है कि GPT-4o द्वारा तैयार की गई फोटो हजारों शब्दों की ताकत अपने अंदर समेटेगी। इसका मतलब है कि जो काम कंटेंट क्रिएटर एक हजार शब्दों के जरिए करते थे। वो अब GPT-4o के एडवांस वर्जन के जरिए हो जाएगा। GPT-4o की एक फोटो ही सारा कंटेंट बयां कर करने की क्षमता रखती है। ऐसे में कंटेंट क्रिएटर अपने यूजर्स के साथ जल्दी और आसानी से कनेक्ट कर सकेंगे।

चैटजीपीटी घिबली से मीम्स सेक्टर में आ सकता है बड़ा बदलाव

जी हां, आपने ऊपर की सबहेडिंग में सही पढ़ा है। OpenAI के GPT-4o के एडवांस वर्जन ChatGPT Ghibli के जरिए मीम्स बनाने वाले क्रिएटर्स को काफी फायदा हो सकता है। क्रिएटर्स इस तकनीक का उपयोग करके अपने यूजर्स के साथ बेहतर कनेक्शन बना सकते हैं। यह सिलसिला फिलहाल शुरू भी हो गया है। काफी क्रिएटर्स इस एआई टूल के जरिए मीम्स की दुनिया को बदलने की तैयारी कर रहे हैं। ओपनएआई का यह एआई टूल मीम सेक्टर के लिए वरदान साबित हो सकता है।

चैटजीपीटी घिबली का कौन कर सकता है इस्तेमाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OpenAI ने GPT-4o के एडवांस वर्जन ChatGPT Ghibli को हाल ही में लॉन्च किया है। इस एआई टूल की मदद से यूजर्स स्टूडियो स्टाइल में एनिमी इमेज तैयार कर सकते हैं। ओपनएआई के मुताबिक, यह एआई इमेज जेनरेटर टूल चैटजीपीटी के प्लस, प्रो और टीम यूजर्स के लिए मुफ्त है। मगर फ्री में इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना होगा।

Exit mobile version