Home ख़ास खबरें Cloudflare Outage: क्लाउडफ्लेयर के डाउन होते ही हड़कंप! एक्स, कैनवा, चैट जीपीटी...

Cloudflare Outage: क्लाउडफ्लेयर के डाउन होते ही हड़कंप! एक्स, कैनवा, चैट जीपीटी समेत कई प्लेटफॉर्म पर असर; क्या हो सकती है गड़बड़ी की वजह?

Cloudflare Outage: तमाम प्लेटफॉर्म पर क्लाउडफ्लेयर के डाउन होने का असर पड़ा है। आलम ये है कि लाखों वेबसाइट्स बंद पड़े हैं। यूजर्स लगातार अपनी आवाज उठाते हुए इस तकनीकी समस्या के निपटारे की मांग कर रहे हैं।

Cloudflare Outage
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Cloudflare Outage: देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में तमाम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के यूजर्स प्रभावित हैं। इसकी प्रमुख वजह है क्लाउडफ्लेयर आउटेज जिसको लेकर हड़कंप सी मची है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, कैनवा, चैट जीपीटी, स्पॉटिफाई समेत अन्य तमाम प्लेटफॉर्म पर इसका असर पड़ा है। लाखों वेबसाइटों को सुरक्षा और स्पीड देने वाले क्लाउडफ्लेयर के डाउन होने की वजह तलाशी जा रही है। इस गड़बड़ी के पीछे क्या वजह हो सकती है इसको लेकर तमाम संभावना व्यक्त की जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि गलत कॉन्फिगरेशन बदलाव या नेटवर्क में तकनीकी गलती के कारण क्लाउडफ्लेयर आउटेज की समस्या सामने आ पड़ी है। फिलहाल कंपनी लगातार रिस्टोर का काम कर रही है, ताकि जल्द से जल्द समस्या से निपटा जा सके।

एक्स, कैनवा, चैट जीपीटी समेत कई प्लेटफॉर्म पर Cloudflare Outage का असर

तमाम ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जो क्लाउडफ्लेयर आउटेज का शिकार बने हैं। इसमें एक्स, स्पॉटिफाई, चैट जीपीटी, कैनवा और ट्रूथ जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं। क्लाउडफ्लेयर आउटेज के कारण यूजर्स इन प्लेटफॉर्म पर काम नहीं कर पा रहे हैं। आलम ये है कि दुनियाभर में हड़कंप सी मची है। यूजर्स की ओर से शिकायतों के अंबार लगे पड़े हैं। इस तकनीकी समस्या के त्वरित समाधान के लिए यूजर्स लगातार कंपनी से गुहार लगा रहे हैं, ताकि काम प्रभावित न हो। अब देखना दिलचस्प होगा कि वेबसाइट और यूजर्स के बीच सुरक्षा गेट की तरह काम करने वाले क्लाउडफ्लेयर आउटेज कब तक रिस्टोर हो पाता है।

क्या हो सकती है गड़बड़ी की वजह?

पुख्ता रूप से इस सवाल का जवाब अभी कुछ नहीं दिया जा सकता। सबकी नजरें कंपनी की आधिकारिक प्रतिक्रिया पर टिकी हैं। संभावना जताई जा रही है कि गलत कॉन्फिगरेशन बदलाव या नेटवर्क में तकनीकी गलती के कारण क्लाउडफ्लेयर आउटेज की समस्या आ पड़ी है। हालांकि, इसको लेकर अभी आधिकारिक रूप से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है। दुनियाभर में लाखों लोगों को वेबसाइट्स पर लोडिंग एरर और सर्वर फेल वाले मैसेज अभी भी वैसे ही दिखाई दे रहे हैं जिसका मतलब है कि समस्या का समाधान अभी नहीं हो सका है। लाखों वेबसाइट्स और यूजर्स इसको लेकर अभी आवाज उठा रहे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्लाउडफ्लेयर आउटेज रूपी समस्या से कब तक निपटा जाता है।

Exit mobile version