CMF Phone 2 Pro: मिडरेंज स्मार्टफोन श्रेणी में नथिंग का सबब्रांड सीएमएफ अपना धाकड़ फोन उतारने के लिए तैयार है। सीएमएफ फोन 2 प्रो को लेकर काफी हो-हल्ला देखने को मिल रहा है। इसके पीछे की वजह बिल्कुल साफ है और वो इसके कमाल के फीचर्स। जी हां, अभी तक फोन मेकर नथिंग बता चुका है कि इसमें तीन कैमरे दिए जा सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 50MP Sony कैमरा प्राइमरी सेंसर के तौर पर दिया जा सकता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस आने की संभावना है।
सीएमएफ फोन 2 प्रो में धूम मचाएगा 33W का फ्लैश चार्जर!
अभी तक सामने आई लीक रिपोर्ट्स में बताया गया है कि CMF Phone 2 Pro में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। इसके साथ 33W का फ्लैश चार्जर काफी कम टाइम में फोन को पूरी तरह से चार्ज कर देगा। फोन मेकर इसमें 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले को शामिल कर सकता है। बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए इसकी डिस्प्ले में 120Hz की रिफ्रेश रेट मिल सकती है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसमें 8GB रैम के साथ 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है। इस फोन में IP54 के साथ IP66 रेटिंग मिलने की संभावना है।
CMF Phone 2 Pro Price in India
इंटरनेट पर कई खबरों में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि सीएमएफ फोन 2 प्रो मोबाइल 20000 रुपये से कम में धमाकेदार एंट्री ले सकता है। फोन मेकर यह बता चुका है कि इस मोबाइल में MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट का यूज किया जाएगा। सीएमएफ फोन 2 प्रो की इंडिया में कीमत 17999 रुपये होने की संभावना जताई जा रही है। इसकी सही कीमत इसके लॉन्च होने के बाद ही सामने आ सकती है।
स्पेक्स | सीएमएफ फोन 2 प्रो की लीक खूबियां |
चिपसेट | MediaTek Dimensity 7300 Pro |
रैम-स्टोरेज | 8GB-128GB |
स्क्रीन | 6.7 इंच |
बैटरी | 5000mAh |
रियर कैमरा | 50MP+8MP+50MP |
सेल्फी कैमरा | 16MP |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
CMF Phone 2 Pro Launch Date
अगर आप नथिंग ब्रांड के सीएमएफ फोन 2 प्रो मोबाइल का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि यह फोन कुछ ही घंटों में धमाका करने वाला है। सीएमएफ फोन 2 प्रो लॉन्च डेट 28 अप्रैल 2025 है। यह फोन आज शाम 6:30 बजे इंडिया में आधिकारिक तौर पर लॉन्च होगा।