Wednesday, January 15, 2025
HomeटेकCyber Crime: सावधान! न OTP, न कोई लिंक, बस फोन कॉल उठाते...

Cyber Crime: सावधान! न OTP, न कोई लिंक, बस फोन कॉल उठाते ही लग सकती है लाखों रुपये की चपत, बचाव में काम आएंगे ये टिप्स

Date:

Related stories

Cyber Crime: डिजिटल दौर में साइबर क्राइम के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में अगर आपने इस Fraud Alert को इग्नोर किया तो आपको लाखों रुपये का नुकसान हो सकता है। इंटरनेट और सोशल मीडिया के बदलते दौर में साइबर अपराधियों ने भी Cyber Fraud करने के तरीकों में बदलाव किया है। नए तरीके के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। साथ ही नीचे बताए गए फ्रॉड अलर्ट को गंभीरता से लेना चाहिए। वरना आपको समझ ही नहीं आएगा कि आपके साथ कब साइबर फ्रॉड हुआ।

चकित कर सकता है Cyber Crime नया तरीका

आपने अगर ऊपर की लाइन पढ़ी है तो यह एकदम सही है। साइबर क्राइम का नया मामला आपको हिलाकर रख सकता है। साइबर जालसाजों ने लोगों को लूटने के लिए अलग तरीके का साइबर फ्रॉड निकाला है। इसमें न किसी OTP की जरूरत होगी और न ही किसी तरह के लिंक की आवश्यकता होगी।

बस एक फोन कॉल ही आपके बैंक खाते को खाली कर सकता है। ऐसे में आपको इस Fraud Alert का ध्यान रखना है। अगर आप सोच रहे हैं कि फोन कॉल से भी Cyber Fraud हो सकता है तो यह बात बिल्कुल सही है। इसलिए इस फ्रॉड अलर्ट को याद रखें।

ऐसे अंजाम दिया जाता है फोन कॉल वाला Cyber Crime

साइबर क्राइम के नए मामले में आपके पास एक फोन आता है। फोन उठाते ही सामने से बताया जाता है कि आपके किसी जानकार ने आपका मोबाइल नंबर दिया है। इसके बाद वो बोलते हैं कि हमारे पास आपके लिए एक खास ऑफर है। इसमें किसी पार्टी को आयोजित करने के लिए अच्छी-खासी छूट का ऑफर दिया जाता है।

इस समय पर अगर आपने हां कर दी तो साइबर क्राइम होने की गुंजाइश बढ़ जाती है। ऐसे में आप आसानी से Cyber Fraud का शिकार हो जाते हैं। इस साइबर फ्रॉड से बचने के लिए आपके पास मौका होता है, मगर Fraud Alert के बारे में आपको कोई जानकारी नहीं होती है। इसलिए अधिकतर लोग फ्रॉड अलर्ट को नजरअंदाज कर देते हैं।

इसके बाद साइबर अपराधियों द्वारा दूसरा फोन कॉल आता है और आपको उससे बात करने के लिए कहा जाता है। साइबर ठग इतनी सफाई से सारा काम करते हैं कि आपको कोई भनक तक नहीं लगती है। आप दूसरी कॉल पर व्यस्त होते हैं, इतने में ही आपके साथ Cyber Crime हो जाता है। साइबर ठग आपके फोन को हैक करके आपके बैंक खाते को खाली कर देते हैं।

Fraud Alert: साइबर फ्रॉड से बचाएंगे ये खास टिप्स

  • साइबर क्राइम से सुरक्षित रहने के लिए सबसे पहले आपको सोशल मीडिया पर कम से कम पर्सनल जानकारी शेयर करनी है।
  • साइबर अपराधी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ही सबसे ज्यादा जानकारी हासिल करते हैं। ऐसा करने से आफ फ्रॉड अलर्ट को ध्यान में रखेंगे।
  • Cyber Fraud से खुद को बचाने के लिए अपने स्मार्टफोन को हमेशा लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट रखें।
  • इसके साथ ही Cyber Crime से बचने का आसान तरीका है कि आप किसी भी अनजान फोन नंबर पर अपनी कोई भी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। खासतौर पर बैकिंग डिटेल।
  • इस साइबर फ्रॉड में अपराधियों ने फोन को हैक किया। ऐसे में आप इससे बचने के लिए अपने डिवाइस में हैकिंग से अलर्ट करने वाला कोई ऐप या सॉफ्टवेयर रख सकते हैं। इससे आपको अलर्ट मिल सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories