Cyber Scam: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए लोगों के कई काम आसान हो रहे हैं। मगर दूसरी ओर, Online Fraud के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है। काफी लोग Cyber Scam में एआई के अलग-अलग टूल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में बहुत सारे लोगों को एआई के नए टूल्स या टेक्नोलॉजी की जानकारी नहीं है। यही वजह है कि काफी लोग आसानी से ऑनलाइन धोखाधड़ी के जाल में फंस जाते हैं। मगर अब हर स्कैम को मिलेगा जवाब, जी हां, साइबर स्कैम पर लगाने वाली सरकारी एजेंसी ‘CyberDost’ ने एक्स यानी ट्विटर पोस्ट के जरिए लोगों को साइबर स्कैम की खास जानकारी दी है।
Cyber Scam की सही जगह रिपोर्ट करना जरूरी
अक्सर देखने को मिलता है कि लोगों के साथ Online Fraud हो जाता है। मगर सही जानकारी न होने के कारण लोग अपनी शिकायत तक दर्ज नहीं करा पाते हैं। बहुत सारे लोग घबराकर Google पर ऑनलाइन धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने का तरीका खोजते हैं। ऐसे में ‘CyberDost’ ने लोगों को आजकल होने वाले साइबर स्कैम की सही तरीके से रिपोर्ट करवाने की विस्तार से डिटेल बताई है। ‘CyberDost’ ने वीडियो में बताया है कि आज के टाइम में काफी लोग स्पैम कॉल्स, ईमेल्स, मैसेज और फर्जी लिंक से परेशान हैं। ऐसे में साइबर स्कैम होने पर उसकी सही जगह रिपोर्ट करना जरूरी है।
साइबर स्कैम होने पर इस तरह से दर्ज करें शिकायत
एक्स पोस्ट के जरिए ‘CyberDost’ ने बताया है कि Cyber Scam होने के बाद बेहद ही आसान तरीके से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
- सबसे पहले cybercrime.gov.in पर जाना है।
- इसके बाद रिपोर्ट एंड चेक सस्पैक्ट सेक्शन पर क्लिक करना है।
- ऐसा करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा। फिर आप वहां पर किसी वेबसाइट का लिंक, वॉट्सऐप नंबर, फोन नंबर, ईमेल आईडी, SMS में से किसी भी विकल्प को चुनकर आप फॉर्म में मांगी गई जानकारी को दर्ज कर दें।
- इसके बाद अगर आपके पास कोई स्क्रीनशॉट या फिर रिकॉर्डिंग है, तो उसे भी फॉर्म में अपलोड कर सकते हैं।
- रिपोर्ट सबमिट करने के बाद साइबर टीम आपकी शिकायत को रिव्यू करेगी और कुछ भी गलत होने पर उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
इस तरह आपके एक छोटे से कदम से साइबर स्कैम को नियंत्रित किया जा सकता है। अगर आप किसी भी ऐसे इंसान को जानते हैं, जिसके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई हो, तो उसे इसकी जानकारी जरूर दें।