Home टेक Cyber Scam: ‘जहां दोस्त बनते हैं, वहां स्कैम्स भी शुरू हो सकते...

Cyber Scam: ‘जहां दोस्त बनते हैं, वहां स्कैम्स भी शुरू हो सकते हैं’ World Social Media Day पर सरकारी एजेंसी ने किया अलर्ट

Cyber Scam: साइबर अपराध से निपटने वाली सरकारी एजेंसी ने World Social Media Day पर सोशल मीडिया पर होने वाले स्कैम्स से सतर्क किया है। साथ ही िकसी भी तरह का साइबर अपराध होने पर तुरंत शिकायत दर्ज करने की अपील की है।

Cyber Scam
Photo Credit: Google, Cyber Scam

Cyber Scam: आज का टाइम सोशल मीडिया का है। स्मार्टफोन चलाने वाले अधिकतर लोग सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म का रोजाना इस्तेमाल करते हैं। इससे लोगों को स्मार्टफोन पर स्क्रोलिंग करने की आदत लग चुकी है। ऐसे में कई बार अनजाने में कुछ लोग गलत लिंक, लुभावने ऑफर्स पर क्लिक कर देते हैं। मगर एक छोटी सी गलती से लोगों को बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है। World Social Media Day पर साइबर स्कैम से निपटने वाली सरकारी एजेंसी ने लोगों को सतर्क किया है।

सरकारी एजेंसी ने Cyber Scam से किया सतर्क

World Social Media Day पर सरकारी एजेंसी के आधिकारिक एक्स यानी ट्विटर हैंडल ‘CyberDost I4C’ से लोगों को साइबर स्कैम के खिलाफ जागरुक किया गया है। सरकारी एजेंसी ने वर्ल्ड सोशल मीडिया दिवस पर बताया, ‘सोशल मीडिया हमें जोड़ता है। स्कैमर्स भी यह जानते हैं। ऐसे में फर्जी लिंक, शैडी डीएम, आकर्षक ऑफर्स से सतर्क रहें। सोच-समझकर स्क्रॉल करें।’ अगर आपके साथ कोई भी साइबर स्कैम होता है, तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या फिर आधिकारिक वेबसाइट http://cybercrime.gov.in पर जाकर अपनी शिकायत करें। इसके साथ ही सरकारी एजेंसी ने एक फोटो के साथ लिखा, ‘जहां दोस्त बनते हैं, वहां स्कैम्स भी शुरू हो सकते हैं।’

साइबर स्कैम से सुरक्षित रहने के लिए अपनाएं ये टिप्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर कई तरह के Cyber Scam होते हैं। साइबर जालसाज लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए प्रमुख तौर पर फर्जी लिंक, कॉल, मैसेज, फोटो, वीडियो कॉल और लुभावने ऑफर्स की मदद लेते हैं। यही वजह है कि सरकारी एजेंसी ने World Social Media Day पर सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग के दौरान सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। वर्ल्ड सोशल मीडिया दिवस पर आप भी इन सेफ्टी को अपनाकर खुद को अपने करीबियों को साइबर स्कैमर्स से सुरक्षित रख सकते हैं।

  • वर्ल्ड सोशल मीडिया दिवस पर आपको साइबर स्कैम से बचने की सही जानकारी जरूर होनी चाहिए।
  • किसी भी अनजान नंबर से आए टेकस्ट मैसेज, कॉल, लिंक पर गलती से भी क्लिक नहीं करना है।
  • साथ ही वॉट्सऐप समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ऐप पर कुछ भी संदिग्ध लगे, तो फौरन साइबर एजेंसी में शिकायत करनी है।

इसके अलावा अगर आप अपने करीबियों को भी साइबर स्कैम के बारे में जागरुक करते हैं, तो इससे ऑनलाइन धोखाधड़ी में कमी आ सकती है।

Exit mobile version