Nothing Phone 3A Lite 5G : भारतीय मोबाइल मार्केट में नथिंग फोन 3ए लाइट 5जी स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है। इसे 29 अक्टूबर को पेश किया गया था। नथिंग ने इस बार अपने फोन में बड़ा बदलाव किया है। इसके लुक से Glyph लाइट को हटा दिया गया है। जिसे लेकर कहा जा रहा है कि, यूजर्स को नथिंग की नोटिफिकेशन के साथ जलने वाली Glyph लाइट पसंद नहीं आ रही थी, इसीलिए इसे रिप्लेस किया गया है। इसकी जगह नोटिफिक्शन लाइट को लगाया गया है। इसकी कीमत लगभग 25000 के आस-पास रुपए बताई जा रही है।
नथिंग फोन 3ए लाइट 5जी के स्पेसिफिकेशन
नथिंग ने अपने इस नए स्मार्टफोन में 6.77-इंच की FHD+ डिस्प्ले दी है। इसकी स्क्रीन में 120 Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
फोन की परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए इसमें फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डिमेंसिटी 7300 प्रो प्रोसेसर दिया गया है। बजट की कीमत में 5000mAh की बैटरी मिल रही है। वहीं, जल्दी चार्ज करने के लिए इसमें 33W की चार्जिंग और 5W की रिवर्स चार्जिंग मिल रही है। इसे एंड्रॉ़यड 15 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है। पानी और धूल से फोन की सुरक्षा करने के लिए आईपी 54 रेटिंग मिलती है। फिलहाल अभी ये सिर्फ सेफेद और काले रंग में ही मौजूद है। ये 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है, जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। नथिंग फोन 3ए लाइट 5जी स्मार्टफोन में 50MP का का मेन कैमरा मिल रहा है। इसमें 16MP का सेल्फी कैमरे के साथ 4K रिकॉर्डिंग, Ultra XDR, मैक्रो मोड, नाइट और पोर्ट्रेट कैमरा मिलता है।
Nothing Phone 3A Lite 5G की कीमत और सेल कब शुरु होगी?
फिलहाल इसकी सेल को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी अभी नहीं है। लेकिन खबरें है कि, बहुत जल्द अमेजन और फ्लिपकार्ट सेल पर ये उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसे 25000 से 25600 के बीच की संभावित कीमत में पेश किया है।






