Home टेक Elon Musk xAI: वर्ल्ड के सबसे अमीर शख्स के साथ काम करने...

Elon Musk xAI: वर्ल्ड के सबसे अमीर शख्स के साथ काम करने का गोल्डन मौका, इंजीनियर, कोडर्स और डिजाइनर्स तुरंत करें आवेदन; जानें प्रोसेस

Elon Musk xAI: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के साथ काम करने का गोल्डन मौका है। एलन मस्क की एआई कंपनी एक्सएआई में इंजीनियर, कोडर्स और डिजाइनर्स समेत कई नौकरियां निकली हैं।

Photo Credit: Google, Elon Musk xAI

Elon Musk xAI: क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे रईस आदमी कौन है? अगर नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि एलन मस्क वर्ल्ड के सबसे अमीर आदमी हैं। ऐसे में आपको उनके साथ काम करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। जी हां, आपने सही पढ़ा। दरअसल, एलन मस्क की एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कंपनी एक्सएआई में कई पदों के लिए भर्ती अभियान शुरू हुआ है। एलन मस्क एक्सएआई कंपनी को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप एलन मस्क के साथ काम करना चाहते हैं, तो इस खबर को पूरा पढ़िए।

Elon Musk xAI कंपनी में निकलीं कई नौकरियां

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्स यानी ट्विटर पर एलन मस्क की कंपनी एक्सएआई के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर नई नौकरियों की जानकारी दी गई है। एलन मस्क एक्सएआई कंपनी में बैकएंड इंजीनियरों, उत्पाद डिजाइनरों, डेटा वैज्ञानिकों और कानूनी विशेषज्ञों को भर्ती करना चाहते हैं। इसलिए एलन मस्क ने भर्ती अभियान शुरू किया है। एक्सएआई कंपनी के मुताबिक, यह नौकरियां पालो ऑल्टो, सैन फ्रांसिस्को और मेम्फिस के ऑफिस में उपलब्ध होंगी।

Photo Credit: xAI X Account

एलन मस्क एक्सएआई को तकनीकी प्रमुख की जरूरत

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया गया है कि Elon Musk xAI कंपनी के लिए डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म बनाने के लिए एक तकनीकी प्रमुख को भी भर्ती करना चाहते हैं। इससे साफ है कि एलन मस्क आने वाले समय में एक्स प्लेटफॉर्म को पेमेंट लेनदेन वाला बनाना चाहते हैं। इस प्लेटफॉर्म का एक्स मनी रखा जा सकता है। एक्सएआई के साथ बैकएंड या सिस्टम इंजीनियरिंग के पद पर काम करने के लिए उम्मीदवार के पास 8 साल से अधिक का अनुभव होना चाहिए। यह नौकरी पालो ऑल्टो की लोकेशन में होगी।

एलन मस्क एक्सएआई कंपनी करेगी इतना भुगतान

बता दें कि बैकएंड या सिस्टम इंजीनियरिंग के पद पर उम्मीदवार का चयन होने के बाद उसे 1.9 करोड़ रुपये से 3.7 करोड़ रुपये प्रति वर्ष तक का भुगतान किया जा सकता है। ऐसे में Elon Musk xAI कंपनी अच्छा-खासा सालाना पेमेंट करेगी।

एलन मस्क एक्सएआई की नौकरी के लिए ऐसे करें अप्लाई

वहीं, अगर आप Elon Musk xAI कंपनी में किसी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको xAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके अलावा आप xAI के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जाकर भी सभी ओपन नौकरियों को चेक कर सकते हैं। वहां पर आपको योग्यता, सारी जिम्मेदारियां, नौकरी की डिटेल और सालाना आय की भी जानकारी मिल जाएगी।

Exit mobile version