Home ख़ास खबरें Starlink India: क्या मिडिल क्लास के लिए आसान होगा स्टारलिंक का सब्सक्रिप्शन?...

Starlink India: क्या मिडिल क्लास के लिए आसान होगा स्टारलिंक का सब्सक्रिप्शन? रिचार्ज प्लान को देख उठे सवाल; जबरदस्त इंटरनेट का दावा

Starlink India: भारत में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी स्टारलिंक ने मासिक रिचार्ज प्लान की दरें स्पष्ट कर दी हैं। इसके तहत लोग 8600 रुपए अदा कर मासिक सब्सक्रिप्शन का लुत्फ उठा सकते हैं।

Starlink India
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Starlink India: टेक जगत में भूचाल लाने का काम कर रही स्पेसएक्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी स्टारलिंक को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, एलन मस्क की कंपनी भारत में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। खबरों के मुताबिक भारत में स्टारलिंक का मासिक सब्सक्रिप्शन रेट सामने आ गया है। इस रिचार्ज प्लान के तहत देश के दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोग 8600 रुपए की मासिक सब्सक्रिप्शन के साथ स्टारलिंक की सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

सवाल है कि क्या भारतीय मिडिल क्लास के लिए इतनी महंगी सर्विस का लाभ उठा पाना आसान होगा? जबरदस्त इंटरनेट स्पीड का दावा करने वाले स्टारलिंक क्या आम भारतीयों तक अपनी पहुंच बना पाएगी? ऐसे कुछ सवालों का जवाब देने के साथ हम आपको भारत में स्टारलिंक के रिचार्ज प्लान को लेकर हुए नए ऐलान के बारे में बताते हैं।

क्या भारतीय मिडिल क्लास के लिए आसान होगा स्टारलिंक का सब्सक्रिप्शन?

बहुचर्चित स्टारलिंक की ओर से भारत के लिए रिचार्ज प्लान का ऐलान कर दिया गया है। नए ऐलान के तहत भारत में यूजर्स स्टारलिंक के मासिक सब्सक्रिप्शन के लिए 8600 रुपए देंगे। वहीं स्टारलिंक हार्डवेयर किट की कीमत 34000 रुपए होगी जिसमें डिश, राउटर आदि शामिल है। सनद रहे कि ये कीमतें रेजिडेंशियल उपयोग के लिए हैं।

कंपनी ने अभी तक बिजनेस या कमर्शियल प्लान की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। ऐसे में ये कहना कि भारतीय मिडिल क्लास इस मासिक प्लान के साथ स्टारलिंक सेवा का लाभ उठाएगा, थोड़ी जल्दबाजी होगी। शहरों में अधिक कमाई कर रहे क्रीमी मिडिल क्लास के लिए स्टारलिंक की सुविधा उठाना कठिन तो नहीं है। लेकिन देहात इलाकों में 8600 रुपए प्रति माह का सब्सक्रिप्सन लेना बड़ी बात है जो आसान नहीं होगा।

स्टारलिंक से जबरदस्त इंटरनेट स्पीड का दावा

भारत में घरेलू इस्तेमाल के लिए अपने मासिक रिचार्ज प्लान का ऐलान कर चुकी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी स्टारलिंक का बड़ा दावा है। कंपनी के मुताबिक इस सर्विस का लाभ लेने वालों तक देश के दूरदराज इलाकों में भी तगड़ी इंटरनेट स्पीड मिलेगी। इससे प्रमुख तौर पर उन लोगों को लाभ मिलने की संभावना है जो पहाड़ों, समुद्र तट या अन्य दुर्गम जगहों पर घर बनाकर इंटरनेट सुविधा की तलाश में भटक रहे हैं। यदि ऐसे लोग स्टारलिंक मासिक रिचार्ज प्लान का खर्च उठा सकते हैं, तो उन तक जबरदस्त इंटरनेट पहुंचने का दावा है।

Exit mobile version